20 Apr 2024, 07:17:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

‘एप्पल’ से सिर्फ तीन गुना बड़ी है भारतीय अर्थव्यवस्था

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 2 2015 1:37PM | Updated Date: Apr 2 2015 1:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सिर्फ तीन एप्पल हमारे पूरे भारत की अर्थव्यवस्था की बराबरी कर सकते हैं। यह मजाक नहीं, हकीकत है। दरअसल आईफोन बनाने वाली कंपनी ‘एप्पल’ की मार्केट वैल्यू फिलहाल 736 अरब डॉलर है, जो जल्द ही एक लाख करोड़ डॉलर हो जाएगी। ऐसे में वह कई देशों की अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ देगी। एप्पल की मार्केट वैल्यू भारत की 2 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था का 37 फीसदी है। यानी एक भारत के बराबर सिर्फ तीन एप्पल हैं।

 
टिम कुक का कमाल
अपने वजूद के शुरुआती 35 साल में एप्पल की मार्केट वैल्यू इतनी नहीं थी, जितनी पिछले तीन साल में बन गई है। 24 अगस्त 2011 में टिम कुक एप्पल के सीईओ बने तब बाजार में उसकी कीमत 348.75 अरब डॉलर थी। लेकिन 25 नवंबर 2014 को एप्पल की मार्केट वैल्यू बढ़कर 736 अरब डॉलर हो गई। कुक ने तीन साल में एप्पल की वैल्यू दोगुनी बना दी है।
 
 
सबसे धनी’ टीसीएस काफी पीछे
एप्पल की मार्केट वैल्यू भारतीय शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों की कीमत 726 अरब डॉलर से भी ज्यादा है। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी टीसीएस की नेटवर्थ 80 अरब डॉलर है। यानी एक एप्पल, 9 टीसीएस के बराबर है। एप्पल की मार्केट वैल्यू स्विटजरलैंड की 685 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा है। यह वैल्यू सैमसंग की मार्केट वैल्यू की चार गुना है। कभी एक वक्त ऐसा भी था जब बाजार पर माइक्रोसॉफ्ट का दबदबा हुआ करता था। तब एक माइक्रोसॉफ्ट की वैल्यू 66.6 एप्पल के बराबर थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »