29 Mar 2024, 03:42:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जियो जल्द ला रहा है अपना नया मोबाइल - फीचर्स में होंगे कई बदवाव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 3 2019 2:41PM | Updated Date: Aug 3 2019 2:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश के हर व्‍यक्ति पर राज करने वाली रिलायंस जियो के ग्रा‍हकों के लिए एक और खुशखबरी है। जियो अब अपना नया फोन ला रहा है। इस फोन में पहले के जियो फोन से बदवाव किए गए हैं। फोन में मीडिया टेक चिपसेट होगा। जियो का यह फोन जल्द ही इंडियन मार्केट में आएगा। रिलायंस रिटेल के 4G फीचर फोन की घटती डिमांड के बीच यह फोन आ रहा है।
 
मीडियाटेक के वायरलेस कम्युनिकेशन बिजनेस यूनिट के जनरल मैनेजर टी एल ली ने बताया, 'इस प्रोजेक्ट (4G फीचर फोन) पर काम चल रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि डिवाइसेज जल्द उपलब्ध होंगे। हम टेलिकॉम कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम KaiOS के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं।'
 
मीडिया टेक पहले Lyf ब्रैंड के तहत किफायती ऐंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड 4G VoLTE स्मार्टफोन लाने के लिए रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर काम कर रही थी। ली ने बताया कि अब बातचीत का रुझान स्मार्टफोन से 4G फीचर फोन की तरफ हो गया है। एग्जिक्यूटिव ने बताया कि स्मार्ट फीचर फोन यहां काफी प्रासंगिक हो रहे हैं। उन्होंने बताया, 'हम अफ्रीका और दूसरे उभरते हुए मार्केट्स में भी यही नजरिया अपना रहे हैं, जहां 4G फीचर फोन काफी प्रासंगिक हैं।'
 
मौजूदा समय में भारत में जियो फोन के लिए क्वॉलकॉम और Unisoc चिपसेट्स उपलब्ध कराती हैं। अप्रैल-जून 2019 तिमाही में भारत के फीचर फोन मार्केट में जियो फोन की हिस्सेदारी घटकर 28 फीसदी रह गई है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 47 फीसदी थी। यह बात काउंटप्वाइंट के हालिया डेटा में कही गई है। जियो फोन की डिमांड घटने के कारण भारत के फीचर फोन मार्केट में सालाना करीब 39 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली है। काउंटरप्वाइंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मार्केट में जियो फोन के लिए कुछ इनवेंटरी भी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »