19 Apr 2024, 16:39:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्क्रीन टेस्ट में हुआ पास अगस्त में लॉन्च होगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2019 2:16AM | Updated Date: Jul 24 2019 2:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन 'गैलेक्सी फोल्ड' ने सभी टेस्ट पास करने के बाद अब फाइनल राउंड का 'फ्लाइंग कलर्स' टेस्ट भी पास कर लिया है। कंपनी जल्द ही इसके लॉन्च की तारीख की घोषणा करेगी। समाचार पोर्टल गिजचाइना के अनुसार, इससे पहले, सैमसंग डिस्प्ले के वाइस प्रेजिडेंट किम सेओंग-चोल ने इस बात की पुष्टि की थी कि गैलेक्सी फोल्ड की समस्याओं को दूर कर दिया गया है और यह बाजार में आने के लिए पूरी तरह तैयार है।

26 अप्रैल को होना था लांच, इस कारण टला- स्मार्टफोन को शुरुआत में 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाना चाहिए था, लेकिन निर्माताओं ने इसके डिस्प्ले में कुछ समस्याओं के सामने आने के बाद डिवाइस के लॉन्च को टाल दिया। आने वाले नोट10 की श्रृंखला के साथ अब इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।
 
स्क्रीन का रखा गया है खास ख़याल- इस फोन में 7.3 इंच का प्राइमरी फ्लेक्सिबल एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही 4.6 इंच की स्क्रीन फोन के कवर पर दी गई है। कंपनी ने कहा है कि अब प्रोटेक्टिव डिस्प्ले लेयर को फोन की बॉडी के अंदर लगाया जाएगा, जिससे यूजर्स इसे अतिरिक्त स्क्रीन प्रोटेक्टर मानकर हटाएं न। इसके साथ ही फोन जहां से फोल्ड होता है, वहां मोड के ऊपरी और निचले सिरे में मौजूद गैप को भी हटाया जाएगा, जिससे फोन को कोई नुकसान न पहुंचे।
 
ये होंगे फीचर्स- इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 GB RAM और 512 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन के रियर में 16MP+12MP+12MP का ट्रिपल कैमरा सेट-अप है। सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए WiFi, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »