20 Apr 2024, 01:58:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पॉप अप कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये शानदार स्‍मार्टफोन, जानें कीमत-फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2019 5:02PM | Updated Date: Jul 15 2019 5:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन रियलमी एक्स और रियलमी 3 आई लॉन्‍च करने की घोषणा की है जिसमें रियलमी एक्स में पॉपअप सेल्फी कैमरा है। रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने सोमवार को यहां नए स्मार्टफोन लॉन्‍च किए। उन्होंने कहा कि प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों को लक्षित कर रियलमी एक्स को लॉन्‍च किया गया है जबकि रियलमी 3आई उन ग्राहकों के लिए है जो किफायती फोन में प्रीमियम उत्पाद चाहते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि रियलमी एक्स का डिजाईन ग्राहकों को लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट टेक्नॉलॉजी के साथ किफायती, ट्रू फुल-व्यू अनुभव देने के लिए विकसित किया गया है। इसमें स्रैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 3765 एमएएच की बैटरी है। इसमें 20 वॉट की वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलॉजी है। इसमें सोनी आईएमएक्स586 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्युअल रियर कैमरा तथा सोनी आईएमएक्स471 16 मेगापिक्सल के साथ फ्रंट पॉपअप सेल्फी कैमरा है। रियलमी एक्स के दो संस्करण 4 जीबी रैम/128 जीबी रॉम और 8 जीबी रैम/128 जीबी रॉम में क्रमश: 16,999 रुपये और 19,999 रुपये उपलब्ध होगा। 
 
सेठ ने कहा कि इसके साथ ही रियलमी एक्स के दो सीमित संस्करण भी आयेगा जिसमें से एक्स स्पाईडर-मैन संस्करण की कीमत 20,999 रुपये है। एक्स मास्टर संस्करण का जापानी डिजाइनर नाओतो फुकासावा ने डिजइन किया है और इसकी कीमत 19,999 रुपये है। 
उन्होंने कहा कि बजट स्मार्टफोन 3आई भी लाँच किया गया है। मीडियाटेक हीलियो पी60 और 4230 एमएएच की बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन में 13 एमपी और दो एमपी का डुअल रियर कैमरा और 13 एमपी को सेल्फी कैमरा है। रियलमी 3आई का 3 जीबी रैम/32 जीबी रॉम संस्करण का मूल्य 7,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी रॉम संस्करण का मूल्य 9,999 रुपये है।   
 
उन्होंने कहा कि रियलमी एक्स की पहली सेल कंपनी की वेबसाइट और ऑननलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरु होगी, लेकिन रियलमी फैन के लिए इसकी बिक्री इन दोनों प्लेटफॉर्म पर 18 जुलाई को रात 8 बजे से शुरू हो जाएगी। रियलमी 3आई फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर 23 जुलाई दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। रियलमी एक्स मास्टर संस्करण की बिक्री की घोषणा शीघ्र की जाएगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »