20 Apr 2024, 20:02:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Airtel ने ग्राहकों के लिए पेश किया ये शानदार ऑफ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2019 1:11PM | Updated Date: Jun 27 2019 1:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। Airtel ने यूजर्स को लुभाने के लिए एक खास एलान किया है। कंपनी ने कहा है कि AirtelThanks रिवॉर्ड के तहत कस्टमर्स Hello Tunes फ्री में ही ऐक्टिवेट कर सकते हैं। जी हां, इसका मतलब साफ है कि आपको हैलो ट्यून लगाने के लिए कंपनी को कोई चार्ज नहीं देना होगा. कंपनी के कस्टमर ट्यून को Wynk Music app के जरिए सेट कर सकते हैं। 
 
कंपनी के Wynk Music app लाइब्रेरी में चार करोड़ से ज्यादा गाने मौजूद हैं जिनमें से कस्टमर हैलो ट्यून चुन सकते हैं। यह बेनिफिट सभी एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, इसे स्क्रीम का कोई भी प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान वाला यूजर्स फायदा उठा सकता है। इसके लिए प्लान 129 रुपये का या इससे ऊपर का होना चाहिए। भारती एयरेल के कॉन्टेंट और ऐप्स के सीईओ समीर बत्रा ने कहा है, 'हैलो ट्यून एक प्रोडक्ट है जिसके जरिए Airtel मोबाइल कस्टमर्स खुद को एक्सप्रेस करते हैं। अब Airtel कस्टमर्स अपने फेवरेट गाने को Wynk म्यूजिक से Hello Tune के तौर पर फ्री सेट कर सकते हैं। 
 
1- इसके लिए सबसे पहले आपको Wynk Music app डाउनलोड करना होगा. यह iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। 
2- एप डाउनलोड करने के बाद हैले ट्यून पर क्लिक करें। हैलो ट्यून उपर दाईं तरफ होगा। 
3-इसके बाद एयरटेल के ग्राहक अपने पसंदीदा गाने खोज सकते हैं और हैलो ट्यून का चयन कर सकते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »