28 Mar 2024, 13:57:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung Galaxy A90 के फीचर्स हुए लीक, जानें इसकी ये खूबियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2019 1:20PM | Updated Date: Jun 26 2019 1:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी है। वहीं, लोग भी सैमसंग के प्रोडक्टस को खरीदना पसंद करते हैं और कंपनी भी ग्राहकों के लिए लेटेस्ट तकनीक के प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं। सैमसंग ने स्मार्टफोन बाजार में अपनी धाक जमा रखी है और साथ ही कंपनी गैलेक्सी ए90 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
 
अब जानकारी मिली है कि सैमसंग के अगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए90 के फीचर्स लीक हो चुके हैं। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए90 स्मार्टफोन को लेकर पहले भी जानकारी लीक हुई थी, जिसमें पता चला था कि कंपनी 5जी वेरियंट में इसे लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी गैलेक्सी ए90 5जी की टेस्टिंग कर रही है।
 
लीक जानकारी के अनुसार, सैमसंग अगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए90 5जी के दो वेरियंट पेश कर सकती है और साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर भी दे सकती है। इसके साथ ही सैमसंग इस फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर भी दे सकती है।
 
इससे पहले टिपस्टर वन लीक्स ने जानकारी दी थी कि सैमसंग नए फोन गैलेक्सी ए90 को आर सीरीज़ के तहत लॉन्च कर सकती है, लेकिन फोन की यह जानकारी पूरी तरह से गलत साबित हुई है। सैमसंग नए फोन को आर सीरीज़ की बजाय गैलेक्सी ए सीरीज़ के तहत लॉन्च करेगी। वन लीक्स की जानकारी के मुताबिक, सैमसंग नए फोन गैलेक्सी ए90 को मिड-रेंज में पेश कर सकती है।
 
वैसे तो सैमसंग के अगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए90 की कई सारी जानकारियां लीक हो चुकी हैं, जिसमें फोन की अधिकतम जानकारी का पता चला था। नई लीक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि कंपनी गैलेक्सी ए90 में स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर का सपोर्ट दे सकती है और इसके साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दे सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »