29 Mar 2024, 16:10:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

WhatsApp पर आ रहा है ये नया फीचर - होंगे ये बड़े फायदे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 23 2019 4:02PM | Updated Date: Jun 23 2019 4:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। WhatApp अपने फीचर को बेहतर कर रहा है, PIP यानी पिक्चर इन पिक्चर मोड। इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स को चैट विंडो में ही थर्ड पार्टी के वीडियोज प्ले करने की सुविधा देता है। वॉट्सऐप इसमें नया फीचर ऐड करने वाला है। वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि वॉट्सऐप PIP मोड 2.0 लाने की ओर कार्य कर रहा है। हालांकि, यूज़र्स इस फीचर को चैट विंडोज में ही प्रयोग कर सकते थे, लेकिन वॉट्सऐप के नए अपडेट के बाद यूज़र्स अब ऐप को मिनिमाइज करके भी PIP मोड का प्रयोग कर पाएंगे।
 
यानी आप वॉट्सऐप पर आए वीडियो को बस चैट विंडो में ही नहीं, वॉट्सऐप को मिनिमाइज करके भी प्रयोग कर पाएंगे।  उदाहरण के तौर पर अभी अगर आपका दोस्त आपको यूट्यूब का या फिर कोई भी वीडियो भेजता है तो उसे आप चैट के ऐप में ही PIP मोड में प्ले कर लेते हैं। मगर, जैसे ही हम होम सक्रीन पर आते हैं तो वीडियो बंद हो जाता है। इस अपडेट के आने के बाद यूज़र के होम स्क्रीन पर आने के बाद भी वीडियो चलता रहेगा।
 
यानी इस फीचर से यूज़र वॉट्सऐप पर आए वीडियोज को देखने के अतिरिक्त दूसरे ऐप्स का प्रयोग भी कर पाएगा। वाबीटाइन्फो का बोलना है कि ये अपडेट एंड्रॉएड बीटा वर्जन 2.19.177 वर्जन पर उपलब्ध कराया गया है। जल्द इसके स्टेबल वर्जन को भी पेश कर दिया जाएगा। वाबीटाइन्फो ने इसको लेकर पहले भी जानकारी दी है व स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट से इसे आसनी से समझा जा सकता है। लेफ्ट वाली फोटो अपडेट से पहले की है व राइट वाली फोटो देखें तो होम स्क्रीन पर आने के बाद भी वीडियो बंद नहीं हुआ। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »