24 Apr 2024, 12:38:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung ने सस्‍ते किए अपने ये दो स्मार्टफोन्स - जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 14 2019 5:46PM | Updated Date: Jun 14 2019 5:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। Samsung ने हाल ही में अपने दो स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A20 व Samsung Galaxy A30 की मूल्य में कटौती की घोषणा की है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके दोनों डिवाइसेज मार्केट में प्रतिस्पर्धिक रहे। रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A20 अब Rs 1000 की कटौती के बाद Rs 10,490 में बिक रहा है. वहीं, Samsung Galaxy A30 Rs 1500 की कटौती के बाद Rs 13,990 में मिल रहा है। 
 
यह प्राइज ड्राप ऑफलाइन स्टोर्स पर तो मिलना प्रारम्भ हो गया है, लेकिन सैमसंग औनलाइन स्टोर व Amazon India पर अभी तक प्राइज अपडेट नहीं हुए हैं। यह जानकारी 91Mobiles पर स्पॉट की गई थी. आपको बता दें, इन डिवाइसेज पर मिलने वला यह पहला प्राइज ड्राप नहीं है। पहले आई एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने दोनों डिवाइसेज की मूल्य में Rs 1500 की कटौती हुई थी। 
 
Samsung Galaxy A20 के फीचर्स
इसमें 6.4 इंच का एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।  इस Smart Phone में Exynos 7884 एसओसी (सिस्टम ऑन चिप) प्रोसेसर दिया गया है। Smart Phone को 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं। कैमराफीचर्स की बात करें तो इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है। 
वहीं, सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को क्षमता देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। 
 
Samsung Galaxy A30 के फीचर्स
इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की मेमोरी को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के कैमरे विशेषता की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही सेकेंडरी कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह Exynos 7904 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 15 वाट का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB Type-C चार्जिंग जैक दिया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »