29 Mar 2024, 14:24:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

अब सस्‍ता हुआ ये स्‍मार्टफोन, कंपनी ने कीमत में की कटौती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 10 2019 12:26PM | Updated Date: Feb 10 2019 12:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हुवावे के सब ब्रांड ऑनर ने अपने स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। ये कटौती ऑनर 8सी स्मार्टफोन की कीमत में हुई है। हालांकि ये कोई परमानेंट कटौती नहीं है, बल्कि कंपनी ने एक निश्चित समय के लिए ये ऑफर पेश किया है। लेकिन अभी कंपनी ने इस ऑफर की आखिरी तारीख की घोषणा नहीं की है। ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर बेचा जा रहा है। 
 
ऑनर 8सी स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। ये फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। लेकिन कंपनी ने एक ही फोन की कीमत में कटौती की है। अमेजन डॉट इन पर फोन ब्लैक और ब्लू वेरिएंट में लिस्टेड है। इसके मुख्य फीचर 4000 एमएएच की बैटरी, डुअल कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है। 
 
ऑनर 8सी की शुरुआती कीमत 10,999 रुपए है। ये कीमत स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपए की कटौती हुई है। जबकि 64 जीबी वेरिएंट पुरानी कीमत पर ही उपलब्ध है। 
 
Honor 8C के स्पेसिफिकेशन
ऑनर 8सी स्मार्टफओन ईएमयूआई 8.2 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। फोन में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है, जो 19:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर मौजूद है, जो 4 जीबी रैम के साथ जुड़ा है। 
 
 
स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडर सेंसर के साथ आता है। ये डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगपिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 4000 एमएएच की बैटरी पर काम करता है। इसमें 4 जी वोएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम का जैक आदि फीचर मिलते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »