19 Apr 2024, 08:41:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

काफी लोगों की फीफा वर्ल्‍ड कप में दिलचस्‍पी नहीं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 14 2018 2:37PM | Updated Date: Jun 14 2018 2:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रियो डि जेनेरो। ब्राजील को फुटबॉल का दीवाना देश कहा जाता है। यहां ज्‍यादातर बच्‍चे कम उम्र में ही फुटबॉल में महारत हासिल कर लेते हैं। इस देश ने विश्‍व फुटबॉल को पेले, रोनाल्‍डो, रोनाल्डिन्‍हो, बेबेटो जैसे कमाल के खिलाड़ी दिए, लेकिन इस बात से आपको हैरानी होगी कि फुटबॉल के लिए बेहद जूनूनी इस देशों को लोगों को फीफा वर्ल्‍ड कप में रुचि नहीं है। 53 प्रतिशत ब्राजील को गुरुवार से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में हकीकत में कोई दिलचस्पी नहीं है। 
 
इसका कारण देश में भ्रष्टाचार, चरमराती अर्थव्यवस्था और ट्रक हड़ताल जैसी विभिन्न समस्याएं हैं। महिलाओं में 61 प्रतिशत, 35 से 44 आयुवर्ग के लोगों में 57 प्रतिशत और दक्षिणी ब्राजील में रहने वालों में 59 प्रतिशत की वर्ल्‍ड कप में रुचि नहीं है। पांच बार के चैंपियन ब्राजील को पहले मैच में स्विटजरलैंड से खेलना है। यह खुलासा डाटाफोल्हा के सर्वे में हुआ है।

19 फीसदी लोग फीफा वर्ल्‍ड कप के पक्ष में 
समाचार एजेंसी के मुताबिक, जिन लोगों से प्रतिक्रिया ली गई उनमें से सिर्फ 19 फीसदी लोगों ने कहा है कि वह फीफा वल्‍र्डकप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि अन्य 18 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस टूर्नामेंट में ठीकठाक दिलचस्पी है। नौ फीसदी लोगों का कहना था कि वह बहुत कम इस टूर्नामेंट पर ध्यान दे रहे हैं। यह सर्वे पिछले सप्ताह लिया गया था, जिसमें 174 शहरों से 2,824 लोगों की प्रतिक्रियाएं ली गई थीं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »