19 Apr 2024, 06:05:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मैसी के करिश्मे से बार्सिलोना ने 27वां कोपा डेल रे जीता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2015 1:50PM | Updated Date: May 31 2015 9:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बार्सिलोना। स्टार स्ट्राइकर लियोन मेसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना ने एथलेटिक बिलबाओ को 3-1 से पराजित कर 27वीं बार कोपा डेल रे कप पर कब्जा किया। यह बार्सिलोना का लगातार दूसरा खिताब है। हाल ही में उसने 24वीं बार ला लीग का खिताब जीता था। बार्सिलोना के मिडफील्डर जावी हर्नांडेज का केंप नोऊ में अंतिम फुटबॉल मैच था।

करीब 99 हजार की क्षमता वाले केंप नोऊ स्टेडियम में मेसी ने 20वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी टीम के चार रक्षकों को छकाते हुए शानदार गोल करके टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। 37वें मिनट में इवान रेकिटिक ने मेसी को पास दिया, जिन्होंने गेंद लुइस सुआरेज के पास पहुंचाई।

सुआरेज के पास गोल करने का मौका था, लेकिन उन्होंने बिना कोई जोखिम लिए गेंद नेमार की तरफ खिसका दी। नेमार ने गोल करने में कोई गलती नहीं की। इस तरह बार्सिलोना ने 2-0 की बढ़त बना ली। मेसी ने 74वें मिनट में अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल करके बार्सिलोना की जीत पक्की कर दी। इसके साथ ही इस सत्र में मेसी के गोलों की संख्या 58 हो गई। बिलबाओ की तरफ से एकमात्र गोल इनाकी विलियम्स ने खेल के 79वें मिनट में दागा।

खिताबी हैट्रिक से एक कदम दूर बार्सिलोना
अब बार्सिलोना इतिहास रचने से सिर्फ एक मैच दूर है। लुइस एनरिक की टीम का सामना छह जून को चैंपियंस लीग के फाइनल में इतावली टीम जुवेंट्स से होगा। अगर वह चैंपियंस लीग का खिताब भी जीत लेता है तो अपने इतिहास में दूसरी बार वह खिताबी हैट्रिक पूरी करने का कारनामा करेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »