25 Apr 2024, 21:28:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

फीफा वर्ल्‍ड कप : 16 सालों का सूखा खत्म कर ब्राजील छठी बार बन सकता है विश्व चैंपियन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 11 2018 10:32AM | Updated Date: Jun 11 2018 10:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। फीफा विश्व कप में इस साल ब्राजील की तूती बोल सकती है और वह बीते 16 साल का सूखा खत्म करते हुए रूस में 15 जुलाई को चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर सकता है। एक वैश्विक सर्वेक्षण में इसकी संभावना जताई गई है। दुनिया भर में मनोरंजन सेवाओं और कंपनियों के लिए संगीत, वीडियो और खेल मेटाडाटा और स्वचालित सामग्री मान्यता (एसीआर) प्रौद्योगिकी प्रदान करने वाली अग्रणी कम्पनी-ग्रेचनोट द्वारा किए गए सर्वे से यह बात निकलकर सामने आई है कि करिश्माई नेमार जूनियर के नेतृत्व में ब्राजील के इस साल खिताब जीतने की सबसे अधिक 21 फीसदी संभावना है।
 
दूसरे नंबर पर स्पेन 
दूसरे क्रम पर स्पेन है, जिसने 2010 में खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद लय से भटक गया था। मौजूदा चैंपियन जर्मनी और 2014 में जर्मनी के खिलाफ फाइनल खेलने वाली लियोनेल मेसी की टीम के खिताब तक पहुंचने की 8-8 प्रतिशत संभावना है। इसके बाद 6 प्रतिशत सम्भाना के साथ फ्रांस चौथे क्रम पर है। कोलंबिया (5 फीसदी), इंग्लैंड, बेल्जियम और यूरोपीयन चैंपियन पुर्तगाल (4 फीसदी), उरुग्वे तथा मैक्सिको (तीन फीसदी), स्विट्जरलैंड और क्रोएशिया (दो फीसदी) सम्भावना के साथ विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। मेजबान रूस, पोलैंड, ईरान, डेनमार्क, मोरक्को, सेनेगल, कोस्टा रिका, स्वीडन, आॅस्ट्रेलिया, सेर्बिय, आइसलैंड और ट्यूनिशिया के खिताब तक पहुंचने की एक फीसदी संभावना है।
 
नॉकआउट दौर में पहुंचेंगी सभी बड़ी टीमें
इसके अलावा एशिया से दक्षिण कोरिया, अफ्रीकी टीम नाइजीरिया, दक्षिण अमेरिकी टीम पनामा, मिस्र, जापान और सउदी अरब के खिताब तक पहुंचने की आधा प्रतिशत संभावना है। सर्वे में कहा गया है कि विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 32 टीमों में से लगभग सभी बड़ी टीमों के नॉकआउट दौर में पहुंचने की पूरी संभावना है। इसमें 90 फीसदी संभावना के साथ ब्राजील सबसे आगे है। दूसरे क्रम पर अर्जेंटीना है, जो मेसी के दम पर 82 फीसदी संभावना के साथ नॉकआउट में पहुंचेगा।
 
सर्वे के मुताबिक ग्रुप-ए से उरुग्वे और रूस की टीम आगे जाएगी
सर्वे के मुताबिक ग्रुप-ए से उरुग्वे (77 फीसदी) और रुस (60 फीसदी) आगे जाएंगे जबकि मिस्र (36 फीसदी) और सउदी अरब (27 फीसदी) को बाहर जाना होगा। इसी तरह ग्रुप-बी से स्पेन (76 फीसदी) और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल (58 फीसदी) अगले चरण में जाएंगे जबकि ईरान (35 फीसदी) और मोरक्को (30 फीसदी) को बाहर होना पड़ेगा। ग्रुप-सी से फ्रांस (69 फीसदी) और पेरू (68 फीसदी) आगे जाएंगे जबकि डेनमार्क (35 फीसदी) और आॅस्ट्रेलिया (27 फीसदी) बाहर हो जाएंगे। ग्रुप-डी से दो बार के विजेता अजेर्टीना (82 फीसदी) और क्रोएशिया (57 फीसदी) नॉकआउट में जाएंगे जबकि पहली बार विश्व कप में खेल रहे आइसलैंड (35 फीसदी) और सुपर ईगल्स नाइजीरिया (27 फीसदी) को बाहर जाना पड़ेगा।
 
ग्रुप एफ से जर्मनी और मैक्सिको अगले दौर में जाएंगे
ग्रुप-ई से पांच बार का विजेता ब्राजील (90 फीसदी) और स्विट्जरलैंड (51 फीसदी) के साथ अगले दौर में जाएंगे जबकि सर्बिया (31 फीसदी) तथा कोस्टा रिका (28 फीसदी) के साथ बाहर हो जाएंगे। ग्रुप-एफ में मौजूदा तथा चार बार का चैंपियन जर्मनी (79 फीसदी) तथा मैक्सिको (60) अगले दौर का टिकट कटाएंगे, जबकि ज्लाटान इब्राहिमोविच के बगैर खेल रही स्वीडन (34 फीसदी) और दक्षिण कोरिया (27 फीसदी) आगे का सफर नहीं तय कर पाएंगे। ग्रुप-जी से इंग्लैंड और बेल्डियम (71-71 फीसदी) के साथ आगे जाएंगे, जबकि ट्यूनिशिया (32 फीसदी) और पनामा (26 फीसदी) को बाहर जाना होगा। ग्रुप-एच से कोलंबिया (77 फीसदी) तथा पोलैंड (50 फीसदी) आगे जाएंगे जबकि सेनेगल (45 फीसदी) तथा जापान (29 फीसदी) को बाहर जाना होगा।
 
अंतिम 16 में पहुंच सकती है कोलंबिया
सर्वे में कुछ अंडरडॉग टीमों को लेकर भी आंकलन किया गया है, जो नॉकआउट में पहुंच सकती हैं। इमें कोलम्बिया के अंतिम-16 दौर में पहुंचने की सबसे अधिक 77 फीसदी सम्भावना है। इसके बाद पेरू के अंतिम-16 दौर में पहुंचने की 68 फीसदी संभावना है। कोलंबिया के हालांकि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की 43 फीसदी और सेमीफाइनल में पहुंचने की 21 फीसदी ही संभावना है। इसी तरह पेरू के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की 39 फीसदी और सेमीफाइनल में पहुंचने की 22 फीसदी संभावना है।
 
ब्राजील, अर्जेंटीना, जर्मनी, स्पेन और फ्रांस में से एक बनेगा विजेता 
इस सर्वेक्षण में हालांकि एक चौंकाने वाली बात भी कही गई है। रूस में इस साल ब्राजील, अर्जेटीना, जर्मनी, स्पेन और फ्रांस के अलावा किसी अन्य देश के खिताब जीतने की 47 फीसदी संभावना है। 970 के बाद से यूरोप और लातिन अमेरिकी देश ही विजेता बनकर उभरे हैं और इसमें ब्राजील, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और अजेर्टीना को बोलबाला रहा है। इस साल चूंकी इटली (2006 चैंपियन) की टीम विश्व कप में नहीं खेल रही है, ऐसे में सर्वे में यह संभावना जताई गई है कि 2018 फीफा विश्व कप का सेहरा किसी 'नए' देश के सिर भी बंध सकता है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »