29 Mar 2024, 10:15:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एशियन कप : आज भारत का किर्गिस्तान से मुकाबला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 27 2018 10:37AM | Updated Date: Mar 27 2018 10:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बिश्केक। भारतीय फुटबाॅल टीम मंगलवार को बिश्केक में एएफसी एशियन कप क्वालिफायर में अपने आखिरी ग्रुप लीग मैच में किर्गिस्तान के खिलाफ जीत के लिए उतरेगी। राष्ट्रीय टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने यहां सोमवार को मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि टीम हर हाल में जीत के लिए उतरेगी। उन्होंने कहा हम यहां हारने के लिए नहीं आए हैं। हमारा लक्ष्य एएफसी एशियन कप 2019 के लिये क्वालीफाई करना था और हमने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। यहां से अब हम अगले वर्ष होने वाले एशिया कप की तैयारियों के लिए खेल रहे हैं। 
 
भारतीय टीम इस समय ग्रुप ए में पांच मैचों में 13 अंकों के साथ आगे चल रही है। आखिरी बार किर्गिस्तान का मुकाबला भारत से बेंगलुरू में हुआ था, जब सुनील छेत्री ने टीम को अपने शानदार प्रदर्शन से जिताया था। कोंस्टेनटाइन ने बिश्केक में ठंडे मौसम से भारतीय टीम पर प्रभाव की अटकलों से भी इंकार किया। उन्होंने कहा कि मौसम का मैच पर खास असर नहीं होगा। राष्ट्रीय कोच के साथ बैठे गोलकीपर गुरप्रीत ंिसह संधू ने भी कहा कि उनकी टीम पर अतिरिक्त दबाव नहीं है। संधू ने कहा किर्गिस्तान एक मजबूत टीम है और हाल में उन्होंने म्यांमार से मैच जीता है। साथ ही वह एशियन कप के लिये भी क्वालीफाई कर चुकी है। 
 
हम बतौर विपक्षी टीम उसका सम्मान करते हैं। हम जीतना चाहते हैं और यह मैच एएफसी कप की हमारी तैयारियों का हिस्सा है। कोंस्टेनटाइन ने कहा हम हमेशा ही जीतने के लिये खेलते हैं। जब आप राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं तो आप ड्रॉ के लिये नहीं खेलते। मैच का परिणाम ड्रॉ हो सकता है लेकिन हम हमेशा जीतने के लिये उतरते हैं। गोलकीपर ने टीम की तारीफ करते हुये कहा हमारी टीम के पास मजबूत बैकलाइन है। हमने अभी तक काफी कम गोल दिये हैं और विपक्षियों पर दबाव बनाया है। हमने योजनाओं को भी लागू किया है और अगले मैच के लिये तैयार हैं।
 
टीम इस प्रकार है
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ डिफेंडर : सुभाशीष बोस, निशु कुमार, अनस एडाथोदीका, सन्देश झिंगन, सलाम रंजन सिंह, लालरुआथारा, जेरी लॉरिनजुआला, नारायण दास मिडफील्डर : कुमाम उदांता सिंह, धनपाल गणेश, मोहम्मद रफीक , अनिरुद्ध थापा, रौलिन बोर्गेस, हालीचरन नरज़ारी, बिकाश जायरु फॉरवर्ड : बलवंत सिंह, जेजे लालपेखलुआ, सिमिनलेन डोंगल, एलेन देओरी, मनवीरंसिंह, हितेश शर्मा 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »