23 Apr 2024, 14:26:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Football

भारत का सफर खत्म घाना से बुरी तरह हारे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 13 2017 2:09PM | Updated Date: Oct 13 2017 2:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोलंबिया के खिलाफ पिछले मैच में कुछ अच्छा प्रदर्शन करके उम्मीद जगाने वाली भारतीय टीम गुरुवार को यहां घाना के कप्तान एरिक अयाह और उनके दमदार साथियों के सामने पस्त नजर आई और अफ्रीकी टीम ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से जीत दर्ज करके फीफा अंडर-17 विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। घाना की तरफ से एरिक अयाह (43वें और 52वें मिनट) ने दो, जबकि स्थानापन्न रिकॉर्डो डान्सो (86वें) और इमानुअल टोकु (87वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों विशेषकर धीरज सिंह की आंखों में आंसू थे, जिन्होंने  कुछ अच्छे बचाव किए।

लगातार तीसरी हार...
भारत तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। भारत को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिछले मैच में कोलंबिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारत से उम्मीद बंध गई थी, लेकिन दो बार का चैम्पियन घाना उससे खेल के हर क्षेत्र में अव्वल साबित हुआ। घाना ने इस जीत से तीन मैचों में छह अंक के साथ ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहकर अंतिम सोलह में पहुंचा। कोलंबिया और अमेरिका के भी छह-छह अंक रहे, लेकिन गोल अंतर में वे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर खिसक गए। घाना के खिलाड़ी कद काठी में काफी मजबूत थे, लेकिन भारतीयों ने फुर्ती और कौशल के मामले में उन्हें शुरू में बराबर की टक्कर दी।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »