25 Apr 2024, 18:03:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारतीय खिलाड़ियों के लिए परफेक्ट मंच है आईएसएल: सिल्वेस्टर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2015 5:10PM | Updated Date: May 16 2015 5:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व डिफेंडर मिकाइल सिल्वेस्टर ने कहा है कि फुटबाल जगत का ध्यान अपनी ओर खींचने के मकसद से भारतीय खिलाड़ियों के लिए आईएसएल परफेक्ट मंच है और इससे अधिक से अधिक बच्चे फुटबाल को कैरियर बनाने की ओर आकर्षित होंगे।
    
फ्रांस के इस खिलाड़ी ने आईएसएल के पहले सत्र में चेन्नइयिन एफसी के लिए खेला था। आर्सनल और इंटर मिलान के लिए खेल चुका यह डिफेंडर दिल्ली डायनामोस एफसी के एशियाई फुटबाल परिसंघ ‘ग्रासरूट्स डे’ के मौके पर बोल रहा था।
     
उन्होंने कहा भविष्य में आप अपेक्षा कर सकते हैं कि खिलाड़ी तीन महीने अच्छा खेलकर देश के बाहर भी करार हासिल कर सकते हैं। इससे खिलाड़ियों का ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय टीम और कुल मिलाकर भारतीय फुटबाल का भला होगा।

उन्होंने कहा कि आईएसएल से होने वाली कमाई और मिलने वाले नाम से भारतीय अभिभावकों की मानसिकता भी बदलेगी जो आम तौर पर अपने बच्चों को फुटबाल को पेशेवर तौर पर अपनाने के लिये प्रेरित नहीं करते।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »