29 Mar 2024, 04:23:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

फुटबॉल स्टेडियम में टकराए खिलाड़ी की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2015 9:34PM | Updated Date: May 15 2015 9:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ब्यूनस आयर्स। मैदान पर चोट लगने से एक खिलाड़ी की मौत के बाद अर्जेंटीना में इस वीकेंड के लिए घरेलू फुटबॉल मैच सस्पेंड कर दिए गए हैं। यह फैसला एक फोर्थ डिविजन खिलाड़ी को मैच के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से मौत के बाद लिया गया है।

बीती चार मई को हुए एक मैच में सैन मार्टिन डे बुरसेको की ओर से खेलते समय इमैनुएल ऑरतेगा नामक खिलाड़ी के सिर में चोट लग गई थी। 21 साल के इस खिलाड़ी को धक्का लगने से उसका सिर बाउंड्री वॉल से जा टकराया था। उन्हें आलेक्सीस वालेनसुएला से गेंद छीनने की कोशिश में यह धक्का लगा था।

ऑरतेगा को चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मौत भी अस्पताल में ही हुई। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके। उनके दो ऑपरेशन भी किए गए थे, पर गुरुवार को उनकी मौत हो गई।

अर्जेंटीना फुटबॉल असोसिएशन के प्रेजिडेंट लुइस सेगुरा ने कहा, 'इस फैसले से सभी सहमत हैं। इस दुखद क्षण की गंभीरता को समझते हुए किसी को भी नहीं खेलना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई मैच खेलने के बारे में सोच भी रहा है।' मैनचेस्टर सिटी के अर्जेंटीना के फॉरवर्ड प्लेयर सरहियो आगेरो ने ट्वीट किया, 'इमैनुएल की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।'

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »