20 Apr 2024, 07:40:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सेनेगल फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 16 2017 12:54PM | Updated Date: Jul 16 2017 1:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

डकार। अफ्रीकी देश सेनेगल के फुटबॉल लीग कप के फाइनल मुकाबले मे  यूएस ओकाम और स्टेट डी बोर की टीमों के बीच मुकाबले में यूएस ओकाम के समर्थकों ने दूसरी टीम के प्रशंसकों पर पथराव करना शुरू कर दिया और इसी दौरान दीवार का एक हिस्सा ढह गया। जब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो स्टेडियम में भगदड़ मच गई जिससे 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल हुए करीब 60 प्रशंसकों को डकार के एक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है।
 
खेल मंत्री मतर बा ने बताया कि मृतकों में एक लड़की भी शामिल हैं उन्होंने मीडिया से बातचीत में कड़े कदम उठाने का संकल्प जताया ताकि सेनेगल में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो। घटनास्थल पर कल देर रात तक भी दमकल और एम्बुलेंस की गाड़ियों को देखा गया। घटनास्थल पर मौजूद फुटबॉल प्रशंसक मारा डी डीओफ ने कहा कि स्टेडियम में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात नहीं थे। राष्ट्रपति मैकी साल के प्रवक्ता ने बताया कि 30 जुलाई को होने वाले सेनेगल के विधायी चुनावों के लिए प्रचार अभियान को पीड़ितों के सम्मान में रद्द कर दिया गया है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »