19 Apr 2024, 07:23:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारतीय महिलाएं एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 2 2016 2:42PM | Updated Date: Dec 2 2016 2:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बैंकॉक। अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (62) के शानदार अर्धशतक के बाद प्रीति बोस तथा एकता बिष्ट (3-3 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सहारे गत चैंपियन भारत ने श्रीलंका को 52 रन से हराकर महिला टी-20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 69 रन ही बना सकी।
 
भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है और इसके साथ ही उसने 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में अपना एक लीग मैच शेष रहते फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम की सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली ने 59 गेंदों पर 62 रन में 6 चौके लगाये। स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णामूर्ति ने 21-21 रनों का योगदान दिया। प्रीति ने 4 ओवर में 14 रन और एकता ने 4 ओवर में 8 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। झूलन गोस्वामी, अनुजा पाटिल और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »