20 Apr 2024, 18:46:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

यूरो कप: रोनाल्डो की टीम के सामने इस बार सबसे बड़ी चुनौती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2016 2:07PM | Updated Date: Jul 5 2016 2:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लियोन। पुर्तगाल और वेल्स जब यूरो कप फुटबॉल स्पर्धा के सेमीफाइनल में बुधवार को आमने-सामने होंगे तो यह वास्तव में दुनिया के दो दिग्गज खिलाडि़यों क्रिस्टियानो रोनाल्डो और गैरेथ बेल के बीच टक्कर होगी।

रीयल मैड्रिड और दुनिया के दो सबसे महंगे खिलाडि़यों रोनाल्डो और बेल पर उनके देशों की उम्मीदें टिकी रहेंगी। छह सप्ताह पहले इन दोनों ने एकसाथ मिलकर तीन सालों में दूसरी बार रीयल मैड्रिड का चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने का जश्न मनाया था। बेल भले ही रोनाल्डो से ज्यादा कीमत पर स्पेनिश क्लब से जुड़े थे, लेकिन क्लब में उनका दर्जा पुर्तगाली खिलाड़ी के बाद ही आता है। बेल के पास इस टैग को बदलने का सुनहरा मौका रहेगा।

यूरो कप में यदि फॉर्म की बात की जाए तो रोनाल्डो की तुलना में बेल ज्यादा प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। बेल टूर्नामेंट में तीन गोल दाग चुके हैं। उनसे ज्यादा चार गोल सिर्फ फ्रांस के एंटोनी ग्रिजमैन ने दागे है। बेल की वेल्स टीम ने क्वार्टरफाइनल में दुनिया की दूसरे क्रम की बेल्जियम के खिलाफ एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी कर 3-1 से जीत दर्ज की थी।

दूसरी तरफ पुर्तगाल के ग्रुप के तीनों मैच ड्रॉ रहे थे। इसके बाद क्रोएशिया के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में भी टीम को रिकार्डो क्वारेस्मा द्वारा 117वें मिनट में किए गए गोल की मदद से जीत मिली थी। इसके बाद टीम ने क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया था।

इस तरह यदि टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो वेल्स का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन गैरेथ बेल ने कहा, हम अभी तक के प्रदर्शन के आधार पर पुर्तगाल को कमजोर नहीं मानेंगे। वो एक खतरनाक टीम है और रेटिंग में हमसे काफी उपर है। वो अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »