20 Apr 2024, 08:31:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हार से दुखी दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉलर मेसी ने लिया संन्यास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2016 11:10AM | Updated Date: Jun 27 2016 11:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ब्युनस आयर्स। कोपा अमेरिका कप में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। मेसी ने संन्यास का फैसला फाइनल मैच में चिली से हार के बाद लिया है। अर्जेंटीना के मेसी ने कोपा अमेरिका के फाइनल में पेनल्‍टी शूटआउट मिस किया था। मैच हारने के बाद मेसी अपने आंसूओं को छलकने से नहीं रोक पाए थे।

मेसी ने किए सबसे ज्‍यादा गोल
अर्जेंटीना के लिए मेसी ने सबसे ज्यादा गोल किए है। 55 गोल करने वाले मेसी के बारे में हालांकि अभी साफ नहीं है कि वे अपने क्लब बॉर्सिलोना के लिए खेलना जारी रखेंगे या नहीं।  विश्व प्लेयर ऑफ द इयर औॅर कई बार दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी का खिताब जीत चुके  मेसी के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वे अपने क्लब के लिए भले ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हो लेकिन अपनी नेशनल टीम अर्जेंटीना के लिए वह कोई भी जादू दिखाने में नाकाम रहे हैं।

चैंपयिन नहीं होना दुख पहुंचाता है
कोपा अमेरिका के फायनल में चौथी बार हार का स्वाद चखने के बाद 29 साल के बार्सेलोना खिलाड़ी ने कहा, मेरे लिए राष्ट्रीय टीम का साथ यहीं खत्म होता है। मैं जितना कर सकता था किया, चैंपयिन नहीं होना दुख पहुंचाता है। बता दें कि कोपा अमेरिका फायनल में चिली ने अर्जेंटीना को पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »