20 Apr 2024, 10:26:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

यूरो कप फुटबॉल : ड्रॉ मैच से भड़के दर्शक, जमकर चले लात-घूंसे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 13 2016 10:22AM | Updated Date: Jun 13 2016 10:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मार्शेले। कप्तान वेसिलि बेरेजुत्स्की के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की बदौलत रूस ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के हिंसा प्रभावित मैच में इंग्लैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका। इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ रहा था, जिसके लिए मिडफील्डर एरिक डियेर ने गोल दागा था। ग्रुप बी के इस मैच में आखिरी सीटी बजने से तीन मिनट पहले वेसिलि ने हेडर पर गोल कर रूस को बराबरी दिला दी। मैच के बाद दोनों टीमों के समर्थकों के बीच हुई हिंसा में 31 घायल हो गए।

बराबरी का गोल होते ही शुरू हो गई मारपीट
जैसे ही मैच ड्रॉ हुआ। बड़ी संख्या में इंग्लैंड और रूस के समर्थकों के बीच इस दौरान मारपीट शुरू हो गई और दोनों ओर से सभी ने एक दूसरे पर बीयर की बोतलों फेंकी। दर्शकों ने स्टेडियम की कुर्सियों को तोड़ डाला।

दंगा रोधी पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस को वियुक्स पोर्ट ओल्ड पोर्ट की तंग गलियों में दंगाईयों को पकड़ने में भी काफी मशक्कत उठानी पड़ी। यूरोपियन फुटबॉल की वैश्विक संस्था यूईएफए इस पूरे मामले के बाद रूसी समर्थकों के खिलाफ प्रतिबंध लगा सकती है। इस दौरान रूसी प्रशंसक अपने हिस्से से इंग्लिश समर्थकों की तरफ कूद पड़े और उन पर हमला कर दिया।

गौरतलब है कि चार साल पहले पोलैंड में हुए यूरो कप 2012 में रूस पर इसी तरह की हिंसक वारदातों के कारण रूस पर कार्रवाई की गई थी और रूसी टीम के छह अंकों को काट लिया गया था। दूसरी तरफ फ्रांस के एक अन्य शहर नाइस में उत्तरी आयरलैंड के प्रशंसकों ने स्थानीय लोगों के साथ हिंसा की, जिसमें सात लोग घायल हो गए। यूईएफए ने इन घटनाओं की निंदा की है। पुलिस के अनुसार घटनाओं में करीब 35 लोग घायल हुए हैं तथा 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इंग्लैंड और रूस हो सकते हैं बाहर : यूएफा
इंग्लैंड और रूस के प्रशसंकों ने अगर फिर से हिंसा की तो इन दोनों देशों की टीमों को यूरोपीय चैंपियनशिप से बाहर किया जा सकता है। यूएफा मार्सेले में तीन दिन से चल रही हिंसाओं की घटनाओं से काफी नाराज है। उसने इंग्लैंड और रूस के महासंघों को कहा कि वे फ्रांस में टूर्नामेंट के दौरान अपने समर्थकों से जिम्मेदाराना और सम्मानजनक तरीके से बर्ताव करने की अपील करें।

यूएफा ने दोनों फुटबाल संघों को चेतावनी दी है कि वे फुटबॉल संघों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने में हिचकिचाएगी नहीं। अगर इस तरह की हिंसा दोबारा होगी तो दोनों टीमों को टूर्नामेंट से बाहर भी किया जा सकता है।

अमेरिका अंतिम आठ में
फिलाडेल्फिया। क्लाइंड डेम्प्से के गोल की मदद से पराग्वे को 1-0 से हराकर अमेरिका ने कोपा अमेरिका फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। डेम्प्से ने 27वें मिनट में गोल कर अमेरिका को बढ़त दिलाई, जो अंत तक कायम रही। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »