19 Apr 2024, 09:26:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

VIDEO: नन्हे मुर्तजा को मेसी ने भेंट की असली जर्सी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2016 4:14PM | Updated Date: Feb 26 2016 4:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

काबुल। मेसी के नाम की पॉलिथिन टी-शर्ट पहन कर फुटबॉल खेलने वाले अफगानी बच्चे को खास तोहफा मिला है। खुद लियोनेल मेसी ने अफगानिस्तान के मुर्तजा को दो असली टी-शर्ट भेंट की हैं। फुटबॉल जगत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी ने पांच साल के मुर्तजा के लिए दो टी-शर्टें लीं। दोनों टी-शर्टों पर नंबर 10 और मेसी लिखा हुआ था। अर्जेंटीना और बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के सुपरस्टार ने दोनों पर अपने दस्तखत भी किए। 
 
इसके बाद यूनिसेफ की मार्फत मेसी ने यह तोहफा अपने नन्हे अफगानी फैन मुर्तजा के लिए भिजवाया। जल्द ही तोहफा अफगानिस्तान पहुंच गया, जहां यूनिसेफ ने उसे मुर्तजा को सौंपा। पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ। फिर पिता के साथ टी-शर्ट लेने पहुंचा मुर्तजा यकीन होने पर खुशी से फूला नहीं समाया। वह बात भी नहीं कर सका, बस हैरान होकर हंसता रखा। और फिर टी-शर्ट पहनकर लियोनेल मेसी की तरह हाव भाव करते हुए फुटबॉल खेलने लगा। 
 
मुर्तजा पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रहता है। गरीबी के चलते उसके पिता उसके लिए मेसी की असली टी-शर्ट नहीं खरीद सके। बच्चे की जिद पूरी करने के लिए बड़े भाई ने आसमानी और सफेद धारी वाली पॉलिथिन पर 10 नंबर और मेसी लिख दिया। मुर्तजा इसे पहकर फुटबॉल खेलने लगा और खुद को मेसी समझने लगा। 
 
फेसबुक और ट्विटर के जरिए उसकी यह तस्वीर दुनिया भर में फैली। तस्वीर पर लियोनेल मेसी की भी नजर पड़ी। इसके बाद मेसी ने वादा किया कि वो मुर्तजा से मुलाकात करेंगे। फिलहाल मेसी ने टी-शर्ट भेजी हैं। मुलाकात का कार्यक्रम बार्सिलोना और अफगान फुटबॉल संघ तय कर रहे हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »