29 Mar 2024, 19:58:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कोलकाता। सोनी नोर्डे के इंजुरी टाइम के बेहतरीन गोल सहित कुल दो गोल की मदद से मुंबई सिटी एफसी ने यहां अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) को 3-2 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में पहली बार किसी मेजबान टीम को उसके घरेलू मैदान पर पराजित किया।


मुंबई सिटी की तरफ से नोर्डे ने 26वें और दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल किया। इस बीच सुनील छेत्री ने 82वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा जिससे वह एटीके का तीन मैच से चला आ रहा विजय अभियान रोकने और इस सत्र का अंत जीत से करने में सफल रहा।


एटीके पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका था लेकिन उसकी निगाह शीर्ष दो स्थान में जगह बनाने पर लगी थी। उसके खिलाड़ियों ने हालांकि लचर खेल दिखाया। एटीके के लिये इयान ह्यूम ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में बराबरी का गोल किया जबकि इजुमी इराता ने 90वें मिनट में टीम की तरफ से दूसरा गोल दागा। मोहन बागान के फारवर्ड नोर्डे का गोल मुंबई को जीत दिला गया लेकिन उसे यह जीत देर से मिली क्योंकि टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी थी।


एटीके के अब 14 मैच में 23 अंक हैं और वह अभी अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज एफसी गोवा और दिल्ली डायनामोस को अभी आपस में मैच खेलना है जिसके बाद शीर्ष स्थान की टीम का फैसला होगा।
मुंबई सिटी ने 14 मैचों में 16 अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »