20 Apr 2024, 06:17:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Football

छत्तीसगढ़ के जांबाज फीफा वर्ल्डकप में दिखाएंगे दम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 26 2015 11:22AM | Updated Date: Oct 26 2015 11:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जशपुरनगर। फीफा फुटबॉल वर्ल्डकप टूर्नामेंट में जशपुर के खिलाड़ियों को अपने खेल का जौहर दिखाने का मौका मिलने वाला है। इसके लिए खिलाड़ियों का चयन करने 30 अक्टूबर को दिल्ली से ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की टीम जशपुर आ रही है।

जिले के लिए गौरवान्वित होने वाली इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बालक क्रीड़ा परिसर के कोच सरफराज आलम ने बताया कि वर्ष 2017 का अंडर 17 फीफा वर्ल्डकप भारत में होने वाला है। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मजबूत टीम बनाने की तैयारी चल रही है।

इसके लिए दिल्ली की टीम पूरे भारत के सभी राज्यों में जाकर चुनिंदा स्कूलों से खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर चयनीत करेगी और चयनीत खिलाड़ियों को सपने का सच करने जैसा फीफा में भाग लेने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

उन्होंने बताया, छत्तीसगढ़ के पांच स्कूलों का चयन किया गया है जहां दिल्ली की टीम खिलाडिय़ों का ट्रायल के आधार पर चयन करेगी। छत्तीसगढ़ के पांच स्कूलों में जिला जशपुर के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंट जेवियर्स अंबिकापुर, रामकृष्ण मिशन बस्तर, विवेकांनद विद्यापीठ रायपुर और एक अन्य रायपुर का ही स्कूल शामिल है।
फीफा में इन्हें मिलेगा चांस
फीफा वर्ल्डकप खेलने के लिए बालक क्रीड़ा परिसर के बालकों के अलावा दूसरे स्कूल के खिलाड़ियों को भी ट्रायल में शामिल होने का मौका दिया गया है। कोच आलम ने बताया कि दूसरे स्कूल के खिलाड़ी और 17 साल तक के बाहरी खिलाड़ी जो किसी स्कूल से न हों वे भी दिल्ली की टीम के सामने अपना जौहर दिखा सकते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »