16 Apr 2024, 21:41:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत ने एशियन चैंपियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 12 2019 12:08AM | Updated Date: Sep 12 2019 12:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दोहा। भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुये एशियन चैंपियन कतर को यहां जासिम बिन हमाद स्टेडियम में खेले गये फीफा विश्वकप कतर 2022 के दूसरे ग्रुप ई मैच और एएफसी एशियन कप चीन 2023 के संयुक्त क्वालिफायर मुकाबले में गोलरहित ड्रॉ पर रोक सभी को चौंका दिया। दोहा में बुधवार देर रात हुये मुकाबले में भारतीय टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुये विपक्षी मजबूत टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और मैच निर्धारित समय में गोलरहित ड्रॉ पर खत्म हुआ। फीफा रैंकिंग में 62वें नंबर की टीम कतर और 103वीं रैंकिंग की भारतीय टीम के बीच इस मुकाबले में हालांकि एशियन चैंपियन टीम का ही पलड़ा भारी माना जा रहा था जिसने यूएई 2019 के एएफसी एशियन कप मुकाबले में जापान को फाइनल में 3-1 से पराजित किया था।

मुख्य कोच इगोल स्तिमाक ने अपने ओमान में खेले गये पहले मैच के लाइनअप में हालांकि चार बदलाव किये थे। टीम के स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री हालांकि वायरल बुखार के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके और स्टैंड से ही उन्होंने पूरा मैच देखा। ब्लू टाइगर्स ने मैच के पहले हाफ में दबाव पर काबू पाया। मैच के 51वें मिनट में उदांता ने सहल के पास पर विपक्षी टीम के अब्देलकरीम हसन को पार कर मानवीर सिंह को गेंद पास कराई, लेकिन यह उनके लिये काफी दूर रही। छह मिनट बाद सहल ने कतरी मिडफील्डर को फिर से छकाया। असीम मदीबो के फाउल करने पर उन्हें फिर येलो कार्ड मिल गया।

इस समय तक भारतीय खिलाड़यिों का आत्मविश्वास काफी मजबूत हो गया और उन्होंने विपक्षी टीम को गेंद पर कब्जा बनाने का मौका नहीं दिया। मुकाबले के करीब एक घंटे बाद भारतीय टीम को फिर से गोल का बढ़िया मौका मिला लेकिन अनिरूद्ध थापा कार्नर से चूक गये। मैच के नौ मिनट शेष रहते उदांता ने अब्देलकरीम को फिर से छकाया लेकिन वह फिर से जबरदस्त गोल के मौके से बेहद करीब से चूक गये।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »