19 Apr 2024, 07:55:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पीएसजी ने जीता फ्रेंच सुपर कप स्टेड रेनेस को 2-1 से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 5 2019 3:33AM | Updated Date: Aug 5 2019 3:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हांगकांग। फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने स्टेड रेनेस को 2-1 से हराकर फ्रेंच सुपर कप अपने नाम किया। इस दौरान फ्रेंच लीग-1 चैंपियन पीएसजी की ओर से एंजेल डि मारिया ने फ्री किक के जरिए निर्णायक गोल दागा, जबकि उसके स्टार स्ट्राइकर कायलियन एमबापे ने भी स्कोर किया। पहले हाफ में पीएसजी के दबदबे के बीच स्टेड रेनेस के एड्रियन हुनोउ ने फ्रेंच कप की विजेता टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन मैनेजर थॉमस टुकेल की टीम पीएसजी ने दूसरे हाफ में एमबापे और मारिया के गोल की बदौलत जीत दर्ज की।

पीएसजी ने रिकॉर्ड सातवीं बार फ्रेंच सुपर कप जीता है। उसने इस मामले में ओलंपिक ल्योनेस को पछाड़ा जिसने 2002 से लेकर 2006 तक छह कप जीते थे। इस जीत के साथ अब पीएसजी की टीम लीग-1 के आगामी सत्र में नेमार की भविष्य के संशय के बीच बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी। शेंझेन यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान ब्राजीली स्टार नेमार स्टैंड में बैठे नजर आए, जहां एमबापे ने दूसरे हाफ के 12वें मिनट में पीएसजी को बराबरी दिलाई। इसके बाद निर्धारित समय से 17 मिनट पहले अर्जेंटीना के स्टार डि मारिया ने एक शानदार फ्री किक के जरिए अपनी टीम को जीत दिलाई।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »