29 Mar 2024, 16:38:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हम दुनिया की सबसे युवा टीम हैं : स्टिमैक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 7 2019 1:05AM | Updated Date: Jul 7 2019 1:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। हीरो इंटरकांटिनेंटल कप में तजाकिस्तान के साथ रविवार को अपना पहला मुकाबला खेलने से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक ने कहा है कि भारतीय टीम इस समय दुनिया की सबसे युवा टीम है और वह भारतीय फुटबॉल का भविष्य हैं। स्टिमैक ने शनिवार को कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में हमारी टीम नयी है और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हम यहां इस टूर्नामेंट को जीतने आए हैं लेकिन यह हमारी पहली प्राथमिकता नहीं हैं। मैंने नतीजों के लिए खिलाड़ियों पर बहुत दबाव डाला है और अब देखना है कि खिलाड़ी मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास समय कम है और हम अपना एक भी सेकेंड जाया नहीं कर सकते हैं। हमने किंग्स कप में कई युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जो दर्शाता है कि हम भारतीय फुटबॉल के भविष्य की तरफ देख रहे हैं। हम दुनिया की सबसे युवा टीम हैं।’’ टूर्नामेंट में गत विजेता भारत का पहला मुकाबला तजाकिस्तान के साथ होगा। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा तजाकिस्तान, सीरिया और उत्तर कोरिया की टीमें भाग लेंगी और सभी टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी।

हीरो इंटरकांटिनेंटल कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, राहुल भेके, संदेश झींगन, आदिल खान, अनस एडाथोडिका, नरेंद्र गहलोत, शुभाशीष बोस, जेरी लालरिनजुआला मिडफील्डर : उदांता सिंह, ब्रेंडन फर्नांडिस, अनिरुद्ध थापा, प्रणय हलदार, रौलिन बोर्जेस, विनीत राय, साहल अब्दुल, अमरजीत सिंह, लालिआनजुआला चांग्टे, मंदार राव देसाई फॉरवर्ड : जोबी जस्टिन, सुनील छेत्री, फारुख चौधरी और मनवीर सिंह।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »