28 Mar 2024, 21:50:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बाला देवी ने ठोके 7 गोल, मणिपुर ने कटक को 10-0 से पीटा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 9 2019 12:32AM | Updated Date: May 9 2019 12:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लुधियाना। स्टार स्ट्राइकर बाला देवी की दो हैट्रिक सहित सात गोलों की मदद से मणिपुर पुलिस ने साई एसटीसी कटक को पंजाब के लुधियाना में चल रही इंडिया महिला फुटबॉल लीग में बुधवार को 10-0 के बड़े अंतर से रौंद दिया। लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बाला देवी के सात गोलों के अलावा मणिपुर की जीत में रीनारॉय देवी ने दो और दया देवी ने एक गोल किया। दिन के एक अन्य मुकाबले में सेतु एफसी ने बेंगलुरु यूनाइटेड एफसी को 3-0 से हरा दिया। इससे पहले मंगलवार को गोकुलम केरल एफसी ने टीम की जबरदस्त स्ट्राइकर मनीषा के एकमात्र गोल की बदौलत एफसी अलखपुरा को 1-0 से हरा दिया।
 
गोकुलम ने मैच के शुरुआत से अलखपुरा पर दबाव बनाये रखा लेकिन अलखपुरा भी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरी थी और उन्होंने भी कई बार गोकुलम पर जबरदस्त अटैक किये। गोकुलम की टीम ने इससे पहले रविवार को गत विजेता राइंिजग स्टूडेंट क्लब को 5-0 से हरकार अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया था। मुकाबले के पहले हाफ में अलखपुरा ने गोकुलम के खिलाड़ियों पर पूरी तरह से दबाव बनाये रखा लेकिन दूसरे हाफ में टीम की शानदार स्ट्राइकर मनीषा ने अलखपुरा की गोलकीपर नीलम को छकाते हुये गोल करने का प्रयास लेकिन गेंद बार के ऊपर से निकल कर चली गयी। अलखपुरा हालांकि मनीषा को ज्यादा देर तक शांत नहीं रख सकी और 71वें मिनट में मनीषा ने एक क्रॉस पास पर शानदार हैडर मारते हुए गोल ठोक डाला।
 
टूर्नामेंट के एक और मुकाबले में दिल्ली की हंस वुमैन एफसी की स्ट्राइकर अनुष्का सैमुएल को उचेन्ना रीता कासिया उकाचुक्वु का जबरदस्त साथ मिला लेकिन वह पंजिम फुटबॉलर्स के खिलाफ शुरूआत में गोल नहीं मार सकी। मुकाबले के 30वें मिनट में अनुष्का ने गोल दागा लेकिन हंस कुछ ही देर तक बढ़त संभाल सकी और पंजिम की स्ट्राइकर कृष्णा शिरवाइकर ने गोल कर बराबरी कर दी। मुकाबले के दूसरे हाफ में अनुष्का ने एक बार फिर गोल ठोक कर टीम को बढ़त दिलाई लेकिन कृष्णा ने कार्नर की मदद से एक बार मुकाबला बराबरी पर ला दिया। मैच के 80वें मिनट में ज्योति अन बर्रेट ने गोल दागा जो मुकाबले का आखिरी को गोल साबित हुआ। हंस वुमैन एफसी ने यह मुकाबला 3-2 से जीत लिया। इसके अलावा एसएसबी वुमैन टीम ने राइंिजग स्टूडेंट क्लब को कड़े मुकाबले में 1-0 से हराकर टूर्नामेंट का पहले मुकाबला जीता। टीम की जबरदस्त मिडफील्डर संगीता बॉफोरे ने मुकाबले में एसएसबी  का एकमात्र गोल किया।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »