20 Apr 2024, 19:31:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

जानें कैसा हो आपका लेटेस्ट ड्रेस कलेक्शन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2017 2:32PM | Updated Date: Oct 24 2017 2:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फैशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें समय के साथ ही साथ बदलाव होता रहता है। नई ड्रेस, नया पैटर्न और नया स्टाइल आपको एक नए लुक के साथ खुद को लोगों के सामने प्रस्तुत होने का मौका देती है। तो आइये आज हम आपको बदलते फैशन के इस दौर में उस फैशन के बारे में बताते हैं जो लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है और जिसे अपनाकर आप बेहद खुबसुरत दिख सकती हैं।

डिजाइनर लहंगा चोली

रंगों के उचित तालमेल से बने डिजाइनर लहंगे चोली को एक बड़े फैशन सिंबल के रूप में देखा जा सकता है। चोली पर गहरे कलर से डिजाइन और वही कलर लहंगे के नीचे के हिस्से से अच्छी तरह मैच करे तो इसकी खुबसुरती में चार चांद लग जाता है। सामान्य लहंगे के विपरीत इस लहंगे के ऊपरी हिस्से से ही फ्रील या झालर की शुरुआत हो जाती है। देखने में यह लहंगा परी कथाओं की पारियों वाली ड्रेस की तरह लगती है. यह काफी लंबा होता है पर आपकी वेस्ट लाइन को कवर नहीं करता। किसी फंक्शन में आप इस लहंगे चोली को पहन कर खुद को एक नया लुक दें सकती हैं।

नेट जैकेट के साथ लहंगा

यह भी खास रंग और डिजाइन से बना हुआ होता है जिसके साथ आपको लौन्ग नेट का जैकेट दिया जाता ह।. नेट से बनी यह लौन्ग जैकेट पारदर्शी होती है और देखने में बहुत माडर्न लगती है। जैकेट लहंगे के नीचे तक पंहुच कर उसे बहुत ही खास लुक देती है। लहंगे के सबसे नीचे के हिस्से में फ्लोरल फ्रील का प्रयोग किया जा सकता है। इस ड्रेस के साथ स्लीवलेस चोली या ब्लाउज इसकी सुन्दरता और बढ़ा देती है।

जरी वर्क वाला हाल्टर नेक लहंगा

जरी के वर्क से बना लहंगा शादी जैसे विशेष समारोह के लिए बहुत खास होता है। जरी वाला बार्डर पूरे लहंगे को बैलेंस करने का साथ उसे एक अलग लुक देता है। इस लहंगे के साथ जरदोजी वर्क से बना हाल्टर नेक का ब्लाउज फबता है। इस भारी ड्रेस के साथ शिफान मटेरियल से बना दुपट्टा इस ड्रेस को भी आरामदायक और बाकियों से अलग बनाता है।

हेवी ब्लाउज के साथ कट वर्क लहंगा

हल्के शेड के साथ कट वर्क से बना हुआ लहंगा आजकल बहुत ट्रेंड में है। कट वर्क का प्रयोग लहंगे के साथ साथ ब्लाउज पर भी किया जाता है। अगर लहंगे के अलावा ब्लाउज और दुपट्टे में भी जरी वर्क किया गया हो तो वह कट वर्क लहंगे के पूरे डिजाइन को बेहद खास लुक देता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »