26 Apr 2024, 04:10:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

आपकी लंबाई को बढ़ा हुआ दिखाएंगी ये जींसे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 7 2017 4:10PM | Updated Date: Aug 7 2017 4:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कम हाइट की लड़कियां अक्सर यही सोच कर कई कपड़े नहीं चुनती कि कहीं उनकी हाइट और छोटी न लगने लग जाए। इसी के चलते वो कई बार किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट करने से भी बचती हैं। अगर आप भी उन्ही लड़कियों में शुमार होती हैं तो हम आपके लिए हम लाएं हैं सॉल्यूशन।

एंब्रॉयडरी जींस
कम हाइट है तो एंब्रॉयडरी वाली जींस न पहनते हुए स्ट्राइप्स वाली जीन्स पहनें। हाई वेस्ट जींस हो या ट्राउजर्स, ये हमेशा ही हाइट को इंच देते हैं। इसके साथ प्लेन टॉप पहनें जो स्ट्राइप्स के साथ अच्छे लगेंगे। फुटवेयर में हील्स पहनें। मेसी हेयर का कॉम्बिनेशन अच्छा लगेगा।

हाइवेस्ट जींस
कम हाइट पर बैल-बॉटम जींस पहनें। जींस हाइवेस्ट हो तो बेस्ट। स्लीव हो या स्लीवलेस दोनों तरह के टॉप्स को इसके साथ पेयर किया जा सकता है। इनके साथ एंकल बूट्स या हील्स भी हाइट बढ़ाने के लिए पहने जा सकते हैं। जींस पर किसी भी तरह का कोई डिजाइन न हो तो बेहतर. साथ ही अलग-अलग तरह की हेयरस्टाइल्स भी इस लुक के साथ अच्छी लगेगी।

हाई वेस्ट पैचवर्क जींस
हाई वेस्ट पैचवर्क जींस भी कम हाइट पर खूब पहनी जा रही हैं। कलर- ब्लॉकिंग के साथ इसमें वर्टिकल इफेक्ट भी दिया जा रहा है जिससे हाइट ज्यादा नजर आए। बंद गले के ढीले, हॉल्टर और स्लीवलेस टॉप को इसके साथ पेयर करें। जिसे आप टक-इन करके भी पहन सकती हैं। फुटवेयर में वेजेज़ से लेकर सफेद कैनवस शूज तक पहने जा सकते हैं। ओपन हेयरस्टाइल इस लुक को करेंगे पूरा।

फेडेड जींस
एंकल लेंथ से थोड़ी ऊपर लेंथ वाली फेडेड जींस भी कम हाइट गर्ल्स के लिए परफेक्ट होती हैं। इसे एस्मेट्रिकल प्लेन-व्हाइट टीशर्ट और शर्ट के साथ टीमअप करें। टॉप के स्लीव्स ढीले हों तो लुक अलग से हाइलाइट होगा। फुटवेयर में ब्लैक कलर वाले ब्लॉक हील्स पहनें। जो आपके फेडेड ब्लू जींस के साथ परफेक्टली मैच करेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »