23 Apr 2024, 19:25:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

हर ड्रेस के साथ नया लुक देती पॉम-पॉम ज्वेलरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 3 2017 11:00AM | Updated Date: Aug 3 2017 11:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। फैशन के दौर में कुछ भी चल सकता है, बस आपको वो खूबसूरत लगना चाहिए। त्योहारों की शुरुआत होते ही मार्केट में कुछ हटके ज्वेलरी आई है, जिसे पॉम-पॉम ज्वेलरी का नाम दिया गया है। ये बिल्कुल अपने नाम की तरह ही है। वैसे तो यह हमारे दादा-दादी के जमाने से ही चलती आ रही है। पहले जब दादी अपने हाथों से ऊन के स्वेटर बनाती थी और अंत में कुछ ऊन के फूल या फूंदे बनाकर लगाती थी, जिससे स्वेटर और अधिक आकर्षित हो जाता था। अब वही सब ज्वेलरी के रूप में फैशन में आए हैं, जिसे महिलाओं से ज्यादा यंगस्टर्स पसंद कर रहे हैं। इस ज्वेलरी को हम डेली व पार्टीज के साथ त्योहारों पर भी पहन सकते हैं। यह ज्वेलरी साड़ी या लहंगा चुन्नी के साथ अधिक आकर्षित कर रही है। ज्वेलरी डिजाइनर्स कहना है कि इन दिनों लोग उनकी मेचिंग ड्रेसेस के अनुसार ज्वेलरी की डिमांड कर रहे हैं। यही नहीं पूरा मार्केट भी पॉम-पॉम ज्वेलरी से पटा पड़ा है। बस नजर चाहिए अपनी पसंद ढूंढ़ने के लिए।

सब कुछ है शामिल
पॉम-पॉम ज्वेलरी में पायल, कमरबंद, चूड़े, बाजूबंद, रिंग, बोर, नथ, नेकलैस, इयररिंग, स्लिपर भी शामिल हैं।

अन्य ज्वेलरी से सस्ती
पॉम-पॉम ज्वेलरी हैंड मेड है, इसलिए यह बाकी आर्टीफिशियल ज्वेलरी से कम रेट में है। मार्केट में यह 50 से लेकर 600 रुपए तक में मौजूद है। इसका पूरा सेट 600 रुपए में मिल रहा है। नेकलेस-100 से 300 रुपए, रिंग-कड़े ,बोर-50 से 200 रुपए तक। 

घर पर भी बना सकते हैं
धागा, फूंदे, गोंद, स्टोन्स की सहायता से घर पर भी इसे बना सकते हैं, जैसे कड़े, नेकलेस, रिंग।

टीवी कलाकार भी दे रहे हैं महत्व
ये सभी लाइट वेट है और अधिक आकर्षक भी, इसलिए टीवी कलाकार इसे अधिक महत्व दे रहे हंै। स्टार प्लस के सीरियल ‘इश्कबाज’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी यही ट्रेंड ज्यादा यूज कर रहे हैं।
 
गोटे के कडे के साथ 
पॉम-पॉम कड़े गोटे या रेशम के धागों से बने कड़े के साथ ही स्टोन वाले हों, तो वह अधिक आकर्षित करते हैं।

फेस्टिवल हो या शादी-पार्टीज
पॉम-पॉम ज्वेलरी का फैशन ट्रेंड में है, जिसे हम हर पाट्री या फेस्टिवल में न्यू ट्रेंड में वियर कर सकते हैं, क्योंकि मार्केट में हर कलर व स्टाइलिश पॉम-पॉम ज्वेलरी है, जिन्हें हम अपने ड्रेस कोर्ट के हिसाब से मैच कर सकते हैं। 

देसी लुक व ट्रेडिशनल पॉम-पॉम ज्वेलरी का 
ट्रेंड हमारे सभी फेस्टिवल, ट्रेडिशनल को मैच करते हुए हमें देसी लुक देता है।

हर सीरियल में आ रही नजर
हाल ही में स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल इश्कबाज जो यंगस्टर्स की पहली पसंद बन चुका है। उस सीरियल में भी पॉम-पॉम ज्वेलरी की धूम मची है। हर कोई इस तरह ही ज्वेलरी में आपको नजर आ जाएगा। टीवी के हर सीरियल में किसी खास ओकेजन पर लीड एक्ट्रेस पॉम-पॉम ज्वेलरी में नजर आ जाएगी। ज्वेलरी खरीद रही अनुष्का मंदानी ने बताया मुझे पॉम-पॉम ज्वेलरी काफी अच्छी लग रही है, मैं अपनी ड्रेस से मैच करती हुई सभी चीजें खरीदूंगी। वहीं रचना गोयल ने कहा मैं मल्टीकलर की ज्वेलरी खरीद रही हूं, ताकि वो हर ड्रेस से मैच करे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »