20 Apr 2024, 16:15:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

मानसून में भी बरकरार रखें सिल्वर ज्वेलरी की चमक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2017 10:01AM | Updated Date: Jul 19 2017 10:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मानसून के मौसम में वातावरण नमी और उमस भरा हो जाता है। ऐसे में खाने पीने के सामान से लेकर कपड़ों तक, हर चीज में सीलन आ जाती है, जिसका असर घर के इंटीरियर और ज्वेलरी पर भी देखने को मिलता है। इस मौसम में सिल्वर ज्वेलरी अपनी चमक खो देती हैं क्योंकि अगर सही देखभाल ना की जाए तो यह काली पड़ जाती है। वहीं इंटीरियर में बहुत सारे लोग चांदी के टी सैट या फिर डिनर सैट किचन में सजाकर रखते हैं लेकिन अगर आप इसकी चमक को मानसून में भी बरकरार रखना चाहते हैं तो इन्हें इस मौसम में केयर करें।
 
इस तरह करें रख-रखाव 
- चांदी के गहनों को नहाने या हाथ धोने से पहले उतार दें। इन पर बार-बार पानी लगने से यह काली पड़नी शुरू हो जाती है। बारिश में कहीं बाहर जा रहे हैं तो सिल्वर ज्वेलरी न पहनें। 
- घर की साफ सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले क्लीनर से भी ज्वेलरी खराब हो जाती है। रिंग और चूड़ियों के डिजाइन में क्लीनर फंस जाते हैं और हवा में नमी होने के कारण यह काले धब्बों की तरह दिखाई देने लगते हैं। चांदी के गहनों की शाइन और ग्रेस बनाएं रखना चाहते हैं तो क्लीनिंग से पहले इन्हें उतार दें और बाद में पहन लें। 
- सिल्वर एक्सेसरीज वॉर्डरोब में शामिल कर रहे हैं तो इनके केयर भी खास तरीके से करनी पड़ती है। इनको ज्वेलरी बॉक्स खुला रखने की बजाए जिप लॉक बैग्स में डालकर रखेंगे तो काले पड़ने बचे रहेंगे। इसके अलावा कॉटन लेयर्ड, ज्वेलरी स्टोरेज बैग्स भी इसके लिए बढ़िया आॅप्शन है। इससे नमी ज्वेलरी तक नहीं पहुंच पाएगी।
- गहनों का काला पड़ने का एक कारण कॉस्मेटिक और परफ्यूम का इस्तेमाल भी है। पार्टी में ज्वेलरी पहनकर जा रही हैं तो पहले मेकअप और परफ्यूम लगा लें। बाद में एक्सेसरी वियर करें। 
 
इस तरह करें साफ 
पानी और साबुन- पानी और साबुन के साथ इसे आसानी से साफ किया जा सकता है। अमोनिया और फॉस्फेट फ्री डिशवॉशर क्लीनर को गुनगुने पानी में डालकर इस घोल से अपने गहने साफ करें। यह होममेड क्लीनर गहनों को किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते। 
आॅलिव आॅयल और नींबू का रस- आधा कप नींबू का रस और एक चम्मच जैतून का तेल मिक्स कर लें। एक कॉटन के कपड़े को इसमें भिगोकर इससे चांदी के गहने रगड़कर साफ करें। इसे धोकर सुखा लें। गहनों में चमक आ जाएगी। 
 
नमक और पानी- एक कप गुनगुना पानी, एक टेबलस्पून नमक डालकर इसे अच्छे से घोल लें और अब इसमें एल्यूमिनियम फॉयल के कुछ टुकड़े डाल दें। इसमें ज्वेलरी को पांच मिनट के लिए भिगोकर रखें। बाद में इन्हे ठंडे पानी से धोकर कपडेÞ से पोंछ लें। कालापन दूर हो जाएगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »