24 Apr 2024, 07:08:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

टोट बैग से खिल उठेगी आपकी पर्सनेलिटी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 28 2017 9:30AM | Updated Date: Jun 28 2017 9:30AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हाथ में पकड़ा स्टाइलिश हैंडबैग, फैशनपरस्त और दमदार पर्सनेलिटी वाली महिला की पहचान है। वह कहीं भी जाए हाथ में बैग पकड़ना नहीं भूलतीं। हॉलीवुड और बॉलीवुड अभिनेत्रियों को ही देख लीजिए, वह एयरपोर्ट में स्पोर्ट्स हो या किसी इवेंट में उनके हाथ में आपको बैग जरूर मिलेगा। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कामकाजी महिलाएं, कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी हैंडबैग के बिना अधूरी सी लगती हैं। यह बैग सिर्फ आपको फैशनेबल नहीं दिखाता बल्कि आपका जरूरी सामान एक जगह पर इकट्ठा करके भी रखता है।
 
- हर लड़की को एक्सेसरीज लेकर मेकअप तक सामान की हर समय जरूरत पड़ती है तो ऐसे में यह बैग बहुत काम आते हैं। हैंडबैग्स में कपड़ों की तरह आपको बहुत वैरायिटी मिल जाएगी। टोट बैग, स्लिंग बैग, क्लच, बेकपेक स्टाइल बैग, साइड बैग, पोटली बैग में आपको अच्छे ब्रांड व लेटेस्ट डिजाइन में मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप यह सोचते हैं कि कोई भी बैग आप कहीं भी ले जा सकते हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि आपकी छोटी- छोटी गलतियां ही आपके स्टाइल स्टेटमेंट के ग्राफ को नीचे गिरा देती हैं। अब अगर आप शादी में जा रहे हैं तो क्लच व स्लिंग बैग ले जा सकती हैं, लेकिन इसे आप आफिस या शॉपिंग के दौरान कैरी नहीं कर सकते क्योंकि यह लक्जरी लुक बैग खास पार्टी फंक्शन के लिए ही बने हैं।
 
- इन दिनों टोट बैग्स का खूब ट्रैंड चल रहा है। कामकाजी महिला हो या कॉलेज जाने वाली लड़कियां हर किसी के हाथ में टोट बैग ही नजर आ रहा है। सेलिब्रिटी भी इन्हें खूब कैरी करती हैं। दरअसल टोट बैग्स साइज में काफी बड़े होते हैं, जिसमें आप मेकअप व एक्सेसरीज को आसानी से कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा सफर करते समय और शॉपिंग के दौरान आप अपना अन्य सामान भी इसमें कैरी कर सकते हैं। 
-
जो महिलाएं छोटे बच्चों के साथ कहीं आती-जाती हैं उनके लिए भी बैग बेस्ट रहते हैं, इसलिए इन्हें अपनी हैंडबैग की लिस्ट में शामिल करना ना भूलें। टोट बैग को आप हाथ में पकड़ भी सकते हैं और थकने पर कंधे पर लटका भी सकते हैं। 
 
- फ्लोरल, टेन, यैलो, न्यूड, ब्लैक कलर काफी पसंद किए जा रहे हैं। बैग हमेशा अच्छे ब्रांड का ही खऱीदें नहीं तो यह महीने भर में ही फट जाएंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »