29 Mar 2024, 00:03:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

फैशन में अपडेट रहने के लिए हर मौसम के साथ न्‍यू लुक होना जरूरी है। युवा अपने लुक को लेकर कुछ ज्यादा ही सचेत और जागरूक रहते हैं। इसलिए जब कोई सी ड्रेस लेने से पहले ये सोचते है की क्‍या ये मुझे शूट करेगा या नहीं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब आपको टॉलर और
थिनर दिखाने के लिए क्‍या करना चाहिए-
 
 
सबसे पहले आपको यह ध्यान में रखना है कि फैशन का मतलब यह कतई नहीं है कि आप किसी को फॉलो करें और अपने कम्फर्ट का ध्यान न रखें। वही फैशन अपनाएं जिससे आप कम्फर्टेबल महसूस कर सकें। 
 
 
यूं तो इस मौसम में कलरफुल क्लॉथ्स का मजा है, लेकिन आप मोनोक्रोमेटिक आउटफिट्‌स ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप डिफरेंट टेक्स्चर्स को कम्बाइन कर सकते हैं, लेकिन तरीका थोड़ा इनोवेटिव होना चाहिए। जैसे आप नीटेड वर्क को लेदर कॉटन के साथ मैच कर सकते हैं। 
 
 
अपने आउटफिट के साथ कॉन्ट्रास्ट में कोट पहनते हैं तो यह आपको ज्यादा एट्रेक्टिव बनाएगा और इससे अपेक्षाकृत टॉलर दिखेंगे। 
 
 
स्पेशल विजुअल इफेक्ट के लिए जरूरी है कि आप अपने स्वेटर या कोट के बटन खोल कर रखें। यदि आप वी शेप में स्वेटर या ब्लाउज पहनती हैं तो आप नेक तक की लंबाई हासिल करते हैं। 
 
 
यदि आप अपने आउटफिट्‌स के लिए कोई प्रिंट्‌स या स्ट्रीप्स का चयन करें तो ध्यान रखें कि ये वर्टिकल हों। इससे आप टॉलर और थिनर दिखेंगे। 
 
 
स्कर्ट्‌स, ट्राउजर्स और शूज के कलर के ही स्टॉकिंग चूज करें।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »