25 Apr 2024, 00:11:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

ऐसे पहचानें असली और नकली लैदर जैकेट को!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 23 2017 11:42PM | Updated Date: Jan 23 2017 11:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लॉस एंजेलिस। विंटर्स में बाजार में लैदर के ढेरों किस्म के जैकेट मिल जाएंगे, असली लैदर की पहचान न कर पाने के कारण ठगे जाने की आशंका भी रहती है। ऐसे में आप असली लैदर की जैकेट कैसे खरीदें और ठगे न जाएं, इसके लिए लैदर की पहचान के कई तरीके हैं।

एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, बनावट और गंध से असली और नकली चमड़े के बीच फर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन बिक्री करने वाली वेबसाइट ‘वोगानाउ डॉट कॉम’ के निदेशक अर्शबीर सिंह भाटिया बता रहे हैं कि कैसे करें असली लैदर की पहचान।
लैदर को पहचानने का आसान तरीका है उसे दबाकर या खींचकर देखना। अगर लैदर असली है तो इसमें सिकुड़न और खिंचाव नजर आएगा और अगर नकली है तो इस पर कोई फर्क नहीं दिखेगा।
असली लैदर जल्दी खराब नहीं होता और यह 10 साल से अधिक समय तक भी टिका रह सकता है। 
खरीदने से पहले लैदर की जैकेट को अच्छी तरह छूकर और महसूस कर जांच लें।
जैकेट की सामग्री में हल्की-फुल्की खराबी असली चमड़े की पहचान है। 
असली लैदर से प्लास्टिक या केमिकल की गंध नहीं आती है, जबकि नकली लेदर जैकेट से ऐसी गंध आती है। 
असली लैदर की जैकेट को खींचने पर उसमें बहुत बारीक छेद नजर आते हैं, जो रोमछिद्रों के छेद होते हैं। 
जबकि नकली चमड़े के जैकेट को खींचने पर यह आपको नजर नहीं आएगा। 
असली लैदर की जैकेट छूने पर मुलायम और कोमल स्पर्श देगी, जबकि नकली लैदर हार्ड महसूस होता है.असली चमड़ा आसानी से पानी को एब्‍जॉर्व कर सकता है, जबकि नकली चमड़ा पानी एब्‍जॉर्व नहीं कर पाता है और इसकी सतह पर पानी की बूंदें नजर आती हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »