25 Apr 2024, 10:55:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

कैसी होना चाहिए आपकी ऑफिस ज्वेलरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 15 2016 9:46AM | Updated Date: Dec 15 2016 9:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वैसे तो ज्वेलरी पहनने के लिए कोई निश्चित पैटर्न नहीं है, लेकिन कार्यक्षेत्र के हिसाब से इसका चयन करेंगी तो आपको काम करने में आसानी होगी।
 
जैसे अगर आपका काम फ्रंट आॅफिस जॉब का है तो आपको दिनभर कई फोन करने और उठाने पड़ते होंगे। ऐसे में अगर आप बड़े-बड़े ईयरिंग पहनेंगी तो फोन से बात करने में दिक्कत होगी। इसके विपरीत ग्लैमर से जुड़े क्षेत्रों में आप बड़ी ज्वेलरी आसानी से पहन सकती हैं।
 
ज्यादा चमकीली ज्वेलरी न पहनें
भले ही आपको चमकीली और झिलमिल ज्वेलरी पहनना अच्छा लगता हो, मगर दफ्तर में ऐसी ज्वेलरी पहनने से बचें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी, तो दफ्तर में न चाहते हुए भी लोगों का ध्यान आपकी ज्वेलरी की ओर जाएगा। ऐसा होने पर आप असहज महसूस कर सकती हैं। ऐसे गहने किसी खास अवसर जैसे बर्थडे या पार्टी आदि पर आॅफिस पहनकर जा सकती हैं।
 
ब्लैक मेटल, मोती, अमेरिकन डायमंड से बनी ज्वेलरी सदाबहार होती है। यह कभी आॅउट आॅफ फैशन नहीं होता। इससे न केवल आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा, बल्कि काम करने में भी आसानी होगी। ईयरिंग ज्यादा आवाज न करें, इसके लिए कागज से बनी ईयरिंग भी पहन सकती हैं। आजकल लकड़ी (वुड ईयरिंग) से बनी ज्वेलरी भी फैशन में है।
 
स्टाइलिश हो आपकी घड़ी
मोबाइल के आ जाने से समय देखने के लिए घड़ी पर लोगों की निर्भरता कम हो गई है। एक दौर ऐसा भी आया, जब लोगों ने घड़ी तक पहनना छोड़ दिया था, लेकिन घड़ी का दौर फिर लौट आया है। हर चीज की तरह घड़ी के स्टाइल में भी काफी बदलाव आए हैं।
 
साधारण घड़ी, स्पोर्ट्स वॉच, क्रिस्टल लगी घड़ी के रूप में आपको कई स्टाइलिश घड़ियां बाजार में मिल जाएंगी। आप अपने कपड़ों के हिसाब से अलग-अलग घड़ियां पहन सकती हैं। इससे स्मार्ट लुक तो आएगा ही, आपका व्यक्तित्व भी उभरकर सामने आएगा। आप चाहें तो ऐसी घड़ी भी खरीद सकती हैं, जिसके साथ-साथ अलग-अलग रंग के कई डायल भी मिलते हैं।
 
आप अलग-अलग रंगों वाली डायल हर दिन पहन सकती हैं। एक सर्वे में पाया गया है कि जो लोग घड़ी पहनते हैं उन्हें ज्यादा जागरूक और जिम्मेदार कर्मचारी समझा जाता है।
 
मोती है सदाबहार
मोती से बनी ज्वेलरी हर उम्र की महिलाओं पर काफी जंचती है। इसे पहनकर आप स्मार्ट तो दिखेंगी ही साथ ही यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मोती पहनने से व्यक्ति का मन-मस्तिष्क शांत रहता है और सही निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है।
 
कई महिलाएं फैशन के चक्कर में अपनी सहजता को तवज्जो नहीं देती हैं। वो ऐसी ज्वेलरी पहन लेती हैं, जिससे दूसरों को भी दिक्कत हो जाती है। जैसे आपकी चूड़ियों या ब्रेसलेट में यदि किसी का कपड़ा या बाल फंस जाते हैं तो दूसरों को तो परेशानी होती ही है, आपको भी शर्मिंदा होना पड़ता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »