24 Apr 2024, 17:34:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

बढ़ रहा है हेयर बैंड का फैशन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 27 2016 11:39AM | Updated Date: Jul 27 2016 11:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कपड़ों, ज्वेलरी और फुटवियर की तरह हेयर एक्सेसरीज का फैशन भी ट्रेंड में आता- जाता रहता है। हेयर एक्सेसरीज में हेयरबैंड्स, हेयरक्लीप, कलरफुल हेयरपिन, माथा- पट्टी, पासा (झूमर) आदि जैसी एक्सेसरीज शामिल है। दुल्हन बनने जा रही हैं, तो माथा-पट्टी या पासा लगाना न भूलें। इन दिनों यह अच्छे खासे ट्रेंड में है।
 
हेयर एक्सेसरीज की बात हो रही है तो इन दिनों हेयरबैंड्स का भी ट्रेंड जोरों-शोरो पर चल रहा है।  इन्हें टियारा बैंड भी कहते हैं। पहले जमाने में भी लड़कियां हेयरबैंड लगाना बहुत पसंद करती थी। 70 और 80 के दशक की हीरोइनें ड्रेस के साथ मैचिंग हेयरबेंड्स लगाती थी। एक बार यह फिर ट्रैंड में छा गए हैं। 
 
सब्यसाची और आम्रपाली जैसे अच्छे ब्रांड में आप इन्हें बाजार से और आॅनलाइन खरीद सकते हैं। मैरिज, रिसेप्शन और बर्थडे पार्टी में हेयरबैंड ड्रैस के साथ मैच करके कैरी कर सकते हैं। हेयरबैंड का एक फायदा यह है कि इससे आपकी लुक गर्लिश और क्यूट सी लगती है। 
हेयरबेंड्स में भी आपको बहुत सी वैरायिटीज आॅप्शन में मिल जाएगी। आप थोड़े हैवी एम्ब्रायडरी और डायमंड-गोल्डन लुक वाले बेंड्स, स्लीक बेंड्स, ब्रांडेड मेटेलिक हेडबैंड, क्राऊन स्टाइल बैंड्स या प्रिंटेट नोटेट बैंड्स खरीद सकती है। 
 
हैवी एंब्रायडरी वर्क और गोल्डन डायमंड स्टोन वाले बैंड्स को आप किसी खास मौके या फंक्शन पर पहनेगी तो अच्छा लगेगा। इसे आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ मैच कर सकते हैं। साड़ी, सूट और गाऊन के साथ ऐसे बैंड बहुत खूबसूरत लगते हैं। स्लीक हेयरस्टाइल बहुत ही डिसेंट से लगते हैं। 
 
फ्लावर क्राऊन स्टाइल बैंड इन दिनों यंग लड़कियों को खूब भा रहे हैं। बर्थ पार्टी या स्टाइलिश सी नाइट पार्टी में आप फ्लावर थीम हेयर एक्सेसरीज ट्राई कर सकते हैं। फूलों से बने से बैंड बहुत ही अट्रेक्टिव और सिंपल सॉबर से लगते हैं। 
 
ब्रांडेड मैटेलिक हेडबैंड को पहले जमाने में नाइट पार्टियों में लड़कियां पहनती थी, इसे फोरहैड बैंड भी कहा जाता है, क्योंकि माथे के सेंटर से टाई किया जाता है। इस बैंड के पीछ इलास्टिक लगा होता है, जिसे आप अपनी मर्जी के हिसाब से टाइट या लूज कर सकती है।
 
कपड़े से बने प्रिंटेट नाटेट बैंड भी बहुत ही अट्रेक्टिव लगते हैं और वेस्टर्न ड्रेस के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं। इसमें आप फ्लॉवर स्टाइल पोल्का स्टाइल बैंड भी चूज कर सकते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »