24 Apr 2024, 00:16:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

गर्मियों में आकर्षक हेयर स्टाइल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 17 2016 7:50PM | Updated Date: Mar 17 2016 7:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेहरे की खूबसूरती में बालों का अहम रोल होता है। बालों की स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव आपके लुक को पहले से ज्यादा दमदार बना सकता है। हालांकि गर्मियों में हेयर स्टाइल बदलना थोड़ा मुश्किल होता है।

गर्मी से बचने के लिए कई महिलाएं अपने बालों को बांधकर रखती है। और वे नए स्टाइल का ट्राई नहीं कर पाती। सर्दियों के मुकाबले गर्मियों के परिधान भी अलग होते है, ऐसे में कुछ हेयर स्टाइल ऐसे है जिन्हें आप गर्मियों के दौरान किसी भी ड्रेस के साथ अपना सकती है। बालों के स्टाइल में थोड़ा सा फेरबदल कई बार आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है। इस लेख के जरिए हम आपको बता रहे है गर्मियों में किस तरह रखें कूल हेयर स्टाइल।
पॉनीटेल
यदि आपके बाल लंबे है तो आप पर पॉनीटेल हेयर स्टाइल खूब फ बेगी। इसमें सामने की तरफ बालों की फ्रिंज निकालें और बालों को थोड़ा ऊंचा करके पीछे की तरफ बांधे। इस स्टाइल में आप कलरफुल क्लिप, रबर बैंड व हेयर बैंड का इस्तेमाल कर इसे और आकर्षक बना सकती है।
चोटी बनाएं
बालों के लंबे होने पर आप गूंथ कर चोटी भी बना सकती है। चोटी बनाने के बाद आप कई तरह के हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती है। चोटी बनाने से बालों में खिंचाव बना रहेगा और आपको गर्मी में परेशानी भी नहीं होगी।
क्लचर लगाएं
बालों में क्लचर का उपयोग  आम हो गया है। साधारण से लेकर आकर्षक तक हर तरह के क्लचर बाजार में उपलब्ध है। बाल यदि लंबे है तो आप इन्हें क्लचर से ऊपर की तरह बांध सक ती है। इससे आपको गर्मी में आराम मिलेगा। साथ ही इससे आपका चेहरा भी स्टालिश लगने लगेगा। किसी भी तरह के परिधान पर आप क्लचर लगाकर अपने बालों को ऊपर की तरह कर सकती है।
बॉब कट
बॉब कट को गर्मी के मौसम में आसानी से कैरी किया जा सकता है। साथ ही यह आपको नया लुक भी देता है। इस हेयर कट में कानों को ढकते हुए बाल पीछे की अपेक्षा आगे से थोड़े लंबे होते है। बालों का यह स्टाइल लगभग हर तरह के चेहरे पर फबता है इसके लिए किसी खास उम्र की भी जरूरत नहीं होती। बॉब कट से आपका लुक तो बदलेगा ही, साथ ही आप पहले से ज्यादा स्टाइलिश भी नजर आएंगी।
फ्रिंट कट
समय की कमी होने पर फ्रिंज कट हेयर स्टाइल सबसे अच्छी है इससे पहले आपके लुक में  बदलाव तो होगा ही साथ ही इसे मैनेज करना भी बहुत आसान है फ्रिं ज कट हेयर स्टाइल कई तरह का होता है जैसे विस्पी फ्रिंज, सॉलिड फ्रिंज, लांग फ्रिंज आदि। आप अपने चेहरे के मुताबिक इन सभी में से कोई भी हेयर स्टाइल ट्राई की सकती है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »