20 Apr 2024, 17:14:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

साड़ी पहनने पर बनाएं इस तरह के गजरे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 24 2015 12:40AM | Updated Date: Dec 24 2015 12:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शादियों का मौसम शुरू हो चुका है और आपको एथनिक कपड़े पहनने हैं, ऐसे में आपको टेंशन हो जाती है कि क्‍या करूं। कई तरह की साडि़यां, ज्‍वैलरी, सूट आदि की खरीददारी में आप लग जाती है। सब कुछ खरीद लिया जाता है और अब समय आता है तैयार होने का।

जब आप एथनिक ड्रेस में तैयार होती हैं तो समझ में नहीं आता है कि पारंपरिक ड्रेस के साथ किस तरह का हेयर स्‍टाइल रखा जाएं। भारी साड़ी, हाथ भरकर चूडि़यां, बिन्‍दी, कंगन, नाक की नथ, बाजूबंद और कमरबंद के साथ आपको हेयर स्‍टाइल बनाना भारी पड़ता है।

इसके लिए, सबसे अच्‍छा विकल्‍प है कि आप जूड़ा बनाएं। और जूड़े पर सुंदर सा गज़रा लगाएं। भारत में गज़रा का साड़ी के साथ बहुत अच्‍छा कॉम्‍बीनेशन माना जाता है। इसकी सुंदरता और खुशबु से मन में ताजगी बनी रहती है और आपको खुद में भी अच्‍छा फील होता है।

आप कई तरह के फूलों का गज़रा लगा सकती हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आपने किस तरह ड्रेस पहनी है, उसी ड्रेस के हिसाब से गज़रा लगाएं। आइए जानते हैं कि किस तरह की साड़ी पर किस तरह का गज़रा लगाएं:

1. कांचीपुरम सिल्‍क साड़ी के साथ दक्षिण भारतीय गज़रा
2. सूती साड़ी के साथ रबरबैंड गज़रा
3. सिल्‍क साड़ी के साथ हॉफ मून गज़रा
4. नेट साड़ी के साथ बन गज़रा

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »