25 Apr 2024, 23:12:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

दीवाली पर ग्लैमर लुक के टिप्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 6 2015 12:47AM | Updated Date: Nov 6 2015 12:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इन दिनों दिवाली की तैयारियां चल रही हैं अगर आप अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाई हैं तो परेशान होने की बात नहीं। बस कुछ स्मार्ट आइडियास को अपनाएं और बनें दीवाली की शान...त्यौहारों की शाम तब और भी रंग-बिरंगी हो जाएगी जब आपका मेकअप आकर्षक होगा, क्योंकि यही तो वह समय होता है, जिसमें ट्रेडिशनल तरीके से तैयार हुआ जाता है।

अगर आप भी चाहती हैं कि त्यौहारों की रोशनी में आपकी खूबसूरती लोगों का दिल जीत ले, तो जरूरी है कि मेकअप करते टाइम कुछ बातों का ध्यान रखें और बन जाएं त्यौहारों की शान।

हेयर स्टाइल

हेयर स्टाइल जुल्फ तभी लहराती अच्छी लगेगी, जब आप इसे अच्छे से संवारें, इसलिए अपने चेहरे के मुताबिक कोई भी हेयर स्टाइल बनाएं। अगर चेहरा लम्बा हैतो पफी हेयर स्टाइल ना बनाएं, अगर चेहरा चौडा है तो सामने की तरफ थोडा-सा पफ बना सकते हैं। बालों को और भी आकर्षक बनाने के लिए आप बालों को स्ट्रेट भी कर सकती हैं और ग्लिटर डस्ट करें ताकि बाल शाइन करें।

बेस मेकअप

बेस मेकअप करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि मेकअप ड्रेस के मुताबिक हो, क्योंकि ड्रेस के रंग और स्टाइल के अनुरूप किया हुआ मेकअप आकर्षक लगता है। अगर स्किन पर कोई कमी मतलब दाग-धब्बे हैं जैसे-आंखों के नीचे डार्क सर्कल या एक्नेतो उन्हें कंसीलर द्वारा छुपाएं।

आई मेकअप

आई मेकअप आंखों के मेकअप की। आंखों का मेकअप करने से पहले आई-ब्रो को सही आकार दें, ताकि मेकअप और भी खूबसूरत नजर आए। अगर आई-ब्रो हल्की है तो ब्राउन और ब्लैक आई-ब्रो पैंसिल से उन्हें आकार दें। अगर माथा ज्यादा ऊंचा है तो आर्च्ड आईब्रोज बनवाएं। अगर चेहरा गोल हैतो आर्च भी दें। लेकिन माथा छोटा है तो आईब्रो को थोडा स्ट्रेट या हल्की सी गोलाई में बनवाएं। आंखों का मेकअप करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर आप दिन में मेकअप कर रही हैं तो आई शैडो हल्का पिंक या लाइट ग्रीन लगाएं। आईब्रो के नीचे सिल्वर गोल्डन या कॉपर से हाईलाइट करें। अब आंखों के नीचे लाईनर के बदले उसी रंग के आई शैडो से लाइन बनाएं। फिर आई-लाइनर अपनी आंखों के मुताबिक लगाएं मतलब जैसे आंख छोटी है तो कोशिश करें कि मोटा आईलाइनर लगाएं।
 

लिपस्टिक

लिपस्टिक अधिक देर तक टिकी रहे, इसके लिए पहले होठों को साफ करके, उन पर फाउंडेशन की एक परत लगाएं और फिर उन पर पाउडर का हल्का हाथ फेरें। अब लिप ब्रश से होंठों की आउट लाइन बनाएं। लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहे इसके लिए लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यू पेपर को होंठों पर दबाएं, फिर पाउडर लगाएं, इसके बाद लिपस्टिक की दूसरी परत लगाएं और अन्त में लिप ग्लॉस लगाएं।
 

ब्लशर

ब्लशर गालों को गुलाबी करने के लिए ब्लशर लगाएं। ब्लशर गाल से लेकर कनपटी तक लगाएं। ब्लश आॅन लगाते टाइम इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर चेहरा चौडा है तो ब्लशर किनारे पर ज्यादा ना लगाएं। अगर चेहरा गोल है तो चिक बोंस के ऊपर ब्लशर लगाएं, चेहरा लम्बा है तो चिक बोंस पर ही ब्लशर लगाएं।
 

बिंदी

बिंदी बिना श्रृंगार अधूरा लगता है इसलिए ऐसी बिंदी का चयन करें ताकि आपकी बिंदिया उनकी निंदिया चुरा ले। आजकल मार्केट में कुंदन नग वाली बिंदिया खूब फैशन में है। आप ड्रेस के मुताबिक इनका चयन कर सकती हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »