20 Apr 2024, 12:05:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

ऑफिस में दिखें स्टाइलिश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 29 2015 11:57PM | Updated Date: Oct 29 2015 11:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ऑफिस में अपना पर्सनल स्टाइल बनाए रखना बेहद जरूरी है। अपनी एक अलग स्टाइल आपको ऑफिस में अलग पहचान दिलवाती है। ऑफिस के लिए ड्रेसेज पूरी प्लानिंग से तैयार करें और इसमें वैराइटी रखें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको स्टाइलिश लगना है, साथ ही प्रोफेशनल भी। आइए, आपको बताते हैं कुछ ऎसे टिप्स जो कि आपको ऑफिस के लिए आउटफिट सलेक्ट करने में मदद करेंगे-


1- ऑफिस के लिए ड्रेस चुनते समय अपनी पर्सनैलिटी को अवश्य ध्यान में रखें। इंडियन महिलाओं का बेस्ट आउटफिट सलवार-कमीज हैं। इसमें भारतीय महिलाएं बहुत सुंदर लगती हैं। लेकिन काम में जाने के लिए पहनने से पहले आपको अपने स्किन कलर, हाइट और वेट का ध्यान रखें। इस पर भी ध्यान दें कि आपको आकर्षण का केंद्र न बन कर प्रोफेशनल लगना है।


2- अगर आपको चूडीदार पसंद है, तो कुर्ते की लेंथ और कट का ध्यान रखें। अगर आप मोटी हैं, तो आप पर चू़डीदार अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन अगर आप तब भी इसे पहनना चाहती हैं, तो इसका ध्यान रखें कि कुर्ते का कट ठीक हो और लेंथ छोटी न हो। कुर्ती या ट्यूनिक ऎसी महिलाओं के लिए ठीक रहेगी। इसके साथ आप अच्छी फिटिंग वाले ट्राउजर पहन सकती हैं या चू़डीदार या सलवार। यह ऑफिस के लिए एकदम ठीक है। टयूनिक ज्यादा कढ़ाई या सीस और बीड्स वाली न पहनें। प्रिंट ऑफिस में बिल्कुल न पहनें। स्लीव व नेक पर थो़डी कढ़ाई ठीक रहती है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि कुर्ती पर थो़डा मोतियों वाला काम हो, तो बस कॉलर व स्लीव पर कराएं। ऎसे फैब्रिक लें, जिन व जल्दी क्रीज न प़डती हो। जैसे, मलमल। ऑफिस के लिए छोटी लेंथ न करके बस घुटनों तक रखें।


3- आप दुपट्टा किस तरह से पहनते हैं, यह आपके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताता है। अगर दुपट्टा शिफॉन, क्रेप या जॉर्जेट के हैं, तो उसे पिन से लगाएं। अगर वह कॉटन है, तो वह गले में गोल करके पहना जा सकता है। वह ज्यादा चमकीले या कढ़ाई वाले नहीं होने चाहिए।


4- स्कर्ट में आप स्टाइलिश और ग्लैमरस लग सकती हैं अगर ढ़ग से कैरी की गई हो। अगर ऑफिस में अलाउड हो, तो आप कलमकारी स्कर्ट पहन सकती हैं। आप एंकल लेंथ की स्कर्ट भी पहन सकते हैं और इसको फॉन्टास्ट में ट्यूनिक या शर्ट के साथ पहने।


5- फैशन बदलता रहता है पर भारतीय स़ाडी हमेशा ट्रेंड में रहती है। अगर आप उसको एक अच्छे ब्लाउज के साथ ढंग से ड्रेप करें, तो यह बहुत ही अच्छा लुक देती है। आपकी ड्रेस आपका काम के प्रति व्यवहार दिखाती है। इसलिए यह ध्यान रखें कि स़ाडी के साथ का ब्लाउज कैसा है। वह बहुत फैंसी या फैशनेबल या डीप नेकलाइन वाला नहीं होना चाहिए। आप ऑफिस में सिंपल प्रिंट वाली सिल्क, जॉर्जेट या माहेश्वरी कॉटन वाली स़ाडी पहन सकती हैं। सबसे जरूरी है कि स़ाडी को ढ़ग से से प्लीट करें। यह आप में एलिगेंस लाता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »