25 Apr 2024, 17:59:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

डिजाइनर घडियों से मिला स्मार्ट लुक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 29 2015 2:40AM | Updated Date: Oct 29 2015 2:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

घडियों का फैशन एक बार फिर अपने चरम पर स्टाइल, स्मार्टनेस व फै शन के बदलते दौर ने ही डिजाइनर घडियों का चलन बनाया है क्योंकि लोग परिधान के साथ घडियों में भी फे रबदल कर पहनना पसंद करने लगे हैं।
 

स्टाइलिश लुक-
आजकल बडे डायल वाली टें्रडी-स्पोटीं घडियों युवाओं को अधिक पंसद आ रही हैं। पहले नॉर्मल सिल्वर या गोल्ड कलर की चेन वाली घडियां पसंद की जाती थीं। एक समय था जब टाइटन, टाइमेक्स, सिटिजन, स्विस, कैसियो, स्वाच, राडो ब्रांड की घडियां पसंद की लिस्ट में ऊपर हो चली हैं। रंगों की बात रकें तो आप सातों दिन अपने परिधान से मेल करके अलग-अगल रंगों की घडियां पसंद पहन सकते हैं। कुछ हट के पहनने की चाहत रखने वालों के लिए भी ढेरों प्रकार हैं जैसे चेरी लाल, सफेद और आसमानी नीले रंग की घडियां बाजार में उपलब्ध हैं।
 

मॉडल स्टाइलिश, एलिगेंट और शाइनिंग की अवधारणा पर आधारित हैं। इसलिए, युवाओं को बेहद पसंद आएंगे डायल के अंदर लगे स्वरोस्की की गुलाबी और सुहरी चमक इन्हें स्टाइलिश बनाती है। आजकल युवतियों को सिल्वर व मेटल के बेस पर विभिन्न डिजाइनों से सजी कडे नुमा घडियां पहली पसंद बनी हुई हैं। इन घडियों को साडी, सलवार-कुर्ती व जींस किसी के साथ भी पहना जा सकता है। इन घडियों को मुख्य आकर्षण हैं डायलकेस के अंदर झिलमिलाते जर्किन के नग, जो कि युवतियों के आकषर्ण का केंद्र बने हुए हैं।
 

स्टाइलिश फीचर व मल्टीपल यूज-
युवा अपनी कलाई घडी से घडी, कैलेंडन, कैलकुलेटर, अलार्म, स्टाप वाच, टाइमर आदि अनेक गैरपारंपरिक काम लेना भी पसंद कर रहे हैं। आजकल जीपीएस घडियों को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। बहुत सी जीपीएस नेविगेशन घडियों में फोनबुक, कैमरा, ई बुक सेविंग, टच स्क्रीन और साथ में दो जीबी मेमोरी भी दी हुई रहती है। साथ ही इनमें आॅटोमैटिक टाइमकीपिंग फंक्शन भी दिया रहता है। आॅटोलाइट फंक्शन वाली घडियों में रात मेंसमय देखने के लिए लाइट नहीं जलानी पडेगी। इसी तरह कुछ घडियों में बैरोमीटर और कम्पासकी सुविधा भी दी हुई होती है। यदि आपको रास्ता चलते समय दिशाभ्रम रहता हे तो ?से में आप कम्पास घडी का यूज अपने दिशा ज्ञान को रखने के लिए कर सकते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »