19 Apr 2024, 07:39:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

महिलाओं में हैंडबैग्स के प्रति आपका नजरिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 25 2015 5:32AM | Updated Date: Oct 26 2015 12:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस बात में शक नहीं है कि आजकल महिलाओं में हैंडबैग्स के प्रति नजरिया बदल रहा है। यदि आपने कपड़े अच्छे पहने हैं और हैंडबैग बिल्कुल आउट आॅफ फैशन है तो आपकी पर्सनेलिटी में वो बात नजर नहीं आएगी, जो आनी चाहिए। शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों हैंडबैग बनाने वाली कंपनियों ने हॉल ही में कई प्रकार के आकर्षक एवं मनमोहक हैंडबैग्स को विभिन्न रंगों तथा डिजाइनों के साथ लोगों के बीच उतारा है।

चाहे स्कूल गर्ल्स हों या आॅफिस जाने वाली महिलाएं या फिर कामकाजी गृहिणी, घर से निकलते समय वे बड़े सामान लेना भूल जाएं लेकिन वे बैग्स लेना कभी नहीं भूलती जो हर समय उनके साथ रहते हुए पर्सनेलिटी में चार चांद लगाते हैं। इसलिए जब आप ड्रेस पहनकर किसी खास जगह मसलन, मीटिंग, पार्टी या फिर शादी में जाने को तैयार हो तो एक बार अपने हैंडबैंग पर निगाह अवश्य डालें। यह ध्यान रखें कि आपके हैंडबैंग का रंग भी ठोस ड्रेस से मिलता जुलता ही हो ताकि सब की नजरें आप पर आ टिकें।

इसके लिए आप बाजार में मौजूद कपड़े, रेक्सिन, जूट, लैदर के अतिरिक्त प्लास्टिक की सुतली से बुने हुए बैग का बखूबी चयन कर सकती हैं। इन दिनों मार्केट में इसकी मांग काफी जोरों पर है। इसके अतिरिक्त ड्रेस से मैचिंग मनभावन हैंडबैग्स का इस्तेमाल करते समय कुछ विशेष बातों पर ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है जिससे आपकी पर्सनेलिटी और लुक पर काफी खासा असर पड़ेगा।

आइए जानते हैं उन खास टिप्स को:-
आवश्यकता के अनुसार चयन करें:- देखा गया है कि सदैव महिलाएं सिर्फ हैंडबैग को सामान रखने के उद्देश्य के लिए ही प्रयोग करती हैं जबकि कुछ तो पर्स में इतना सामान भर देती हैं कि पर्स फटने को तैयार हो जाता है। इसलिए हैंडबैग्स इस्तेमाल करते समय सामान के अनुरूप ही अपने बैग का चयन करना फायदेमंद रहेगा वरना पर्सनेलिटी गिरने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा।
 

इस प्रक्रिया के दौरान याद रखिए कि पर्स ज्यादा बड़ा भी न हो और न ही ज्यादा छोटा। बस, सामान रखने हेतु पर्याप्त। बड़े आकार के बैग जहां देखने में भद्दे लगते हैं, वही सफर में परेशानी खड़ी कर दते हैं जिससे समस्या उत्पन्न हो जाती है। सो, आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बैग्स का चयन करें।
 

रंगों का ध्यान रखें:-

यदि आपको मैचिंग कपड़े पहनने की आदत है तो मैचिंग पर्स और हैंडबैंग के इस्तेमाल पर भी गौर करें। इसके लिए आप ड्रेस के अनुसार रंगों का चयन बखूबी कर सकती है। अगर आपके पास मैचिंग पर्स उपलब्ध नहीं है तो व्यर्थ परेशान न हों बल्कि सफेद व काले रंग के पर्स का चुनाव कर सकती हैं क्योंकि ऐसा इन्हें आप लगभग सभी पोशाकों के साथ प्रयोग कर सकती हैं।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »