19 Apr 2024, 14:00:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

इस नवरात्र में करें इन प्रॉप्स के साथ एक्सपेरिमेंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 15 2015 2:23PM | Updated Date: Oct 15 2015 2:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

यदि आप सोच रहे हैं कि हमेशा की तरह इस बार भी गरबों के दौरान आपको सिर्फ डांडिया रास ही देखने को मिलेगा, तो आप गलत सोच रहे हैं। अनोखे और आकर्षित करने के कॉम्पटिशन में इस बार सिर्फ डांडिये ही नहीं, बल्कि कई तरह के प्रॉप भी नजर आएंगे, जो गरबों को नया रूप देंगे। 

यह प्रॉप्स देंगे आकर्षक लुक

दीपक- उल्लास और उमंग से भरा यह नवरात्र उत्सव जितने रंगों से सराबोर होता है, उतना ही जगमगाता है खूबसूरत रोशनियों से। ऐसे में इन गरबों के दौरान डांडिया के स्थान पर प्रॉप के रूप में एलईडी दीपक लेकर एक्सपेरिमेंट करें। कलरफुल लाइट्स से रोशन इन खूबसूरत दीपों को बच्चे भी ट्राय कर सकते हैं। 

मंजीरे - संगीत के सुरों पर मंजीरों की ताल का बेहतर तालमेल यदि पंडाल में गूंजे तो कदमों की थिरकन अपने आप ही बढ़ जाती है। मंजीरे के साथ गरबा, ट्रेडिशनल और रिच लुक देता है। इसका यूज भी आसान ही है। 

डांडिया - डांडिया के बगैर गरबों की कल्पना की ही नहीं जा सकती। बात जब पारंपरिक डांडियारास की हो तो इन डांडियों का होना बहुत ही जरूरी हो जाता है। ऐसे में लकड़ी के साथ ही मेटल और राजा-रानी कपल डांडिया भी है, जो गरबों के चार्म को बढ़ाते हैं। 

अम्ब्रेला - रंग-बिरंगे अम्ब्रेला बारिश में ही नहीं बल्कि गरबों में भी एक अलग और आकर्षक लुक दे सकते हैं। ब्राइट और डेकोरेटेड अम्ब्रेला के साथ यदि गरबा ग्राउंड पर युवा गरबा रास करें तो बेहद खूबसूरत नजारा  होगा। मेचिंग ड्रेस के साथ एक ही रिदम में युवाओं की अम्ब्रेला के साथ गरबों की प्रस्तुति अद्भुत होगी, करने वालों के लिए भी और देखने वालों के लिए भी।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »