25 Apr 2024, 07:31:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

अगर आप रेट्रो ड्रेसेज पहनने की शौकीन हैं तो जंप सूट ट्राय कीजिए। जंप सूट सेलिब्रिटीज और आम लड़कियां दोनों ही खूब कैरी कर रही हैं। इसकी खासियत यह है कि इसे लेजी संडे ब्रंच से लेकर किसी ग्लैमरस रेड कार्पेट इवेंट के लिए भी पहन सकती हैं। यंग और स्मार्ट लुक के लिए ये काफी डिमांड में हैं। इन शॉर्ट लैंथ जम्पसूट्स का अपर पोशर्न शर्ट या टॉप का लुक देता है। इन्हें कॉटन और डेनिम जैसे फैब्रिक में पसंद किया जा रहा है। नेकलाइन में वी की बजाय फोल्डेबल कॉलर और राउंड ट्रेंड में हैं।
 
कई महिलाएं इसे ज्यादा फिटेड पहनने की गलती कर बैठती हैं। बेहतर होगा कि आप इसे अपनी बॉडी-टाइप के हिसाब से कस्टम फिटेड बनवाएं। साटिन और लेस फैब्रिक्स में आप इसे इवनिंग पार्टीज में कैरी कर सकती हैं। जबकि दिन में पहनना हो तो, आप कॉटन या लिनन फैब्रिक यूज कर सकती हैं। 
 
इसमें आपको ट्यूब पैंट-टॉप, सिगरेट पैंट, बलून ड्रेप्ड पैंट और बॉटम स्ट्रेट फिटेड पैंट डिजाइनों वाले जंपसूटों की बड़ी रेंज मिल जाएगी। इसमें बैकलेस, हॉल्टेड, नॉट टॉप, फ्रंट ओपन टॉप, बटन टॉप, पॉकेट टॉप, वन शोल्डर डिजाइन आ रहे हैं। ट्राउजर में लूज और पैरलल पजामा, नैरो फिटेड पैंट, कैपरी, बॉटम प्लेटिड पैंट, स्ट्रेचेबल पैंट डिजाइन में से अपनी फिगर के हिसाब से चुनें।
 
अगर जंप सूट को राइट एक्सेसरीज के साथ पहना जाए , तो किसी भी गैदरिंग में बस आप ही आप छा जाएंगी। समर्स में बड़े फ्रेम वाले सनग्लासेज इसे और भी ट्रेंडी लुक देंगी। कूल डे लुक के लिए आप कन्ट्रास्ट कलर्स में बड़ा - सा टोट बैग भी कैरी कर सकती हैं। वहीं , इवनिंग में अल्ट्रा ग्लैम लुक के लिए फॉर्मल ब्लैक क्लच ले सकती हैं। 
 
जंपसूट में हल्के फ्लॉवर प्रिंट्स व पोलका डॉट्स भी फैशन में हैं। ब्राइट कलर्स लेमन, पीला, सफेद, बेबी पिंक, आसमानी और ग्रीन ट्रेंड में हैं। डबल शेड भी बेहद खूबसूरत लगता है। कॉलेज के लिए कॉटन फैब्रिक चुनें क्योंकि ये कम्फर्टेबल होता है। किसी फंक्शन या पार्टी के लिए जॉर्जेट, वेलवेट, साटन, जैक्वायर्ड फैब्रिक में जंपसूट डिजाइन करवाएं।
 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »