25 Apr 2024, 01:26:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

विनोद शर्मा  इंदौर। ऊबड़-खाबड़ सड़कें और आधे-अधूरे स्कूल भवन के लिए जाने जाते रहे पोटलोद की तस्वीर अब बदलने लगी है। सांसद सुमित्रा महाजन जापानी कंपनी की मदद से सांवेर-चंद्रावतीगंज-गौतमपुरा रोड को इस गांव से जोड़ना चाहती हैं। वहीं एसोसिएशन आॅफ इंडस्ट्री मप्र ने गांव के औद्योगिक विकास का खाका खींच दिया है। इस कड़ी में न सिर्फ गांव के युवक-युवतियों को इंडो-जर्मन टूल रूम में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जा रही है, बल्कि प्रशिक्षण पाते ही उन्हें रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा। ‘साक्षी’ परियोजना के तहत सभी सांसदों ने अपने संसदीय क्षेत्र में एकएक गांव गोद लिया है। इस कड़ी में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सांवेर तहसील का पोटलोद गांव चुना। एआईएमपी ने सांसद की मंशानुसार गांव का दौरा किया और औद्योगिक विकास का खाका खींचकर दे दिया। एआईएमपी के अध्यक्ष हेमंत मेहतानी ने बताया ताई ने गांव के विकास में सहयोग की बात कही थी। इसीलिए प्रशिक्षण और रोजगार के साथ ही यहां कारखाने भी खोले जाना हैं। 33 केवी निर्बाध बिजली, रोड कनेक्टिविटी और पानी जैसे बुनियादी विकास की जरूरत हम कलेक्टर को बैठकों के दौरान बता हैं।
 
 
हर युवा होगा प्रशिक्षित
सबसे पहले सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित ‘इंडो-जर्मन टूल’ रूम की मदद से रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा। गांव में रहने वाले अजा-जजा और पिछड़ा वर्ग के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण युवक-युवती दोनों  को मिलेगा। इनके रहने और खाने की व्यवस्था एआईएमपी अपने स्तर पर करेगा।
 
 
इधर प्रशिक्षण, उधर नौकरी
गांव के विकास को बारीकी से प्लान करते वक्त इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि प्रशिक्षण के बाद बच्चे नौकरी के लिए इधरउ धर न भटकें। प्रशिक्षण पूर्ण होेते ही सांवेर रोड, पोलोग्राउंड जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में युवाओं  को रोजगार भी मुहैया कराया जाना है।
 
 
लगेंगे कारखाने, मिलेगा रोजगार
एआईएमपी अपने स्तर पर गांव में इंडस्ट्री भी ला रहा है। पहले चरण में दो तरह की इंडस्ट्री फाइनल हुई हैं। फूड प्रोसेसिंग यूनिट और डेयरी प्लांट। इनके लिए जमीन स्वयं निवेशकों को जुटाना होगी। बताया जा रहा है कि दोनों यूनिट से करीब तीन सौ लोगों को रोजगार मिलना तय है।
 
 
78 करोड़ की सड़क बनेगी 
सांवेर-चंद्रावतीगंज-गौतमपुरा के बीच करीब 40 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इससे पोटलोद को भी सीधे कनेक्ट किया जाएगा। अभी चंद्रावतीगंज-सांवेर रोड से गांव तक जाने वाली सड़क ऊबड़- खाबड़ है। प्रस्तावित सड़क की लागत करीब 78 करोड़ बताई जा रही है। इसका निर्माण जापान सरकार से प्राप्त वित्तीय सहयोग से होगा। सड़क के बनने से गौतमपुरा, पाड़लिया, भील बढ़ोली, चंदनखेड़ी, धरमत, चंद्रावतीगंज, पोटलोद, बलरिया, चित्तौड़ा, बवलीखेड़ी और सांवेर को मिलेगा। इस सड़क की पुष्टि बीते दिनों ताई सार्वजनिक समीक्षा बैेठक में भी कर चुकी हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »