25 Apr 2024, 09:22:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

लूट का सिग्नल मिलते ही एटीएम खुद मचाएगा ‘शोर’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2015 2:42AM | Updated Date: May 23 2015 2:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अनूप सोनी
 
 
इंदौर। एटीएम लूट की बढ़ती घटनाओं से परेशान बैंकों ने अब ई-सर्विलांस सिस्टम से एटीएम की सुरक्षा करने की रणनीति तैयार की है। कई प्रमुख बैंकों ने इस सिस्टम पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत एटीएम मशीन में सेंसर लगाए जाएंगे, जो किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने पर कंपनी के कंट्रोल रूम और पुलिस थाने में सूचना देगा और लाइव तस्वीरें भी भेजेगा। पंजाब नेशनल बैंक ने कुछ एटीएम में इस तरह के सिस्टम लगाए हैं। बैंक उन एटीएम पर यह सिस्टम लगा रही है जो एटीएम सुनसान क्षेत्र में हैं और जिन्हें अपराधी आसानी से निशाना बना सकते हैं। बैंक ने इसके लिए एक कंपनी से अनुबंध भी किया है।
 
 
स्पीकर से लेंगे जानकारी
सीधे थाने में फोन
सिस्टम के तहत एटीएम के अंदर सेंसर लगाए जाते हैं, जो किसी भी तरह की छेड़छाड़ पर कंपनी के कंट्रोल रूम पर सूचना देगा। इस पर कंट्रोल रूम से सीधे एटीएम में लगे स्पीकर पर पूछा जाएगा कौन अनजान व्यक्ति है जो मशीन में छेड़छाड़ कर रहा है। यदि कंपनी को गतिविधि संदिग्ध नजर आती है तो वह संबंधित थाने और बैंक शाखा को भी सूचित करेगी। इसके अलावा सिस्टम से भी संबंधित थाने पर कॉल लगेगा। इसमें रिकार्डिंग की हुई आवाज से सूचना दी जाएगी।
 
 
पुलिस को भी मिलेगी मदद  
इस नई तकनीक से न केवल एटीएम की सुरक्षा होगी, बल्कि पुलिस का काम भी आसान हो जाएगा। यह सिस्टम अपराधियों पर लगाम लगाने में भी मददगार साबित होगा। अपराधी इस तकनीक से डरकर ही अपराध करने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे। जब सभी बैंक के एटीएम पर इस तकनीक का प्रयोग होने लगेगा तो वहां से सुरक्षागार्ड भी हटाए जा सकते हैं।
 
 
कई जगह नहीं रहते गार्ड
शहर में कई एटीएम ऐसे हैं जहां कोई गार्ड मौजूद नहीं। ऐसे में रात में इनकी सुरक्षा मात्र कैमरे पर ही टिकी होती है। वहीं कई एटीएम तो ऐसे भी हैं जहां बिजली गुल होने पर एटीएम की लाइट बंद हो जाती है और वे कार्य करना बंद कर देते हैं। वहां इन्वर्टर आदि भी नहीं लगा हुआ है।
 
 
कैमरे से नहीं हो पाती सुरक्षा
शहर के सभी बैंकों के एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके बाद भी इनसे एटीएम की सुरक्षा नहीं हो पाती है। क्योंकि जब भी अपराधी कोई वारदात करते हैं तो वे सबसे पहले मुंह पर कपड़ा बांधते है, फिर एटीएम काउंटर पर लगे कैमरे को तोड़ते हैं। इसके बाद वारदात को अंजाम देते हैं। इससे इन लोगों को पकड़ना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो जाता है। ई-सर्विलांस सिस्टम इससे थोड़ा अलग है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »