18 Apr 2024, 06:59:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

- संतोष शितोले 

इंदौर। राजस्व विभाग में चल रही घोर अनियमितताओं को लेकर पिछले दिनों सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों को एक माह में सुधार नहीं करने पर उलटा लटकाने की चेतावनी दी थी। हाल ही में भोपाल में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव वीपी सिंह ने तीखे तेवर दिखाते हुए सभी कलेक्टरों को दो माह का समय दिया है। इसके बावजूद पटवारी, राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला नायब तहसीलदार जगन्नाथसिंह सोलंकी का है। उन्होंने सरकारी कामों की गोपनीयता और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एवजी के रूप में कॉलोनाइजर के बेटे को काम पर रख लिया है। एवजी की तहसील कार्यालय में खासी रंगदारी है। लैपटॉप पर काम करने के साथ ही वह विभाग की टीम के साथ कार्रवाई के लिए हर स्थान पर जाता है। 
 
सिमरोल तहसील कार्यालय का मामला
मामला सिमरोल क्षेत्र के तहसील कार्यालय का है। इस क्षेत्र में जमीन की धोखाधड़ी व विवाद के सबसे ज्यादा मामले हैं। कॉलोनाइजर अरविंद बंजारी का मामला 200 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का रहा। ऐसे ही ईशान टॉउनशिप में भी करोड़ों की धोखाधड़ी रही जिसमे कॉलोनाइजर प्रमोद बारासिंगे पर केस दर्ज किया गया था। पिछले दिनों सिमरोल क्षेत्र के किसानों की 350 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले में क्रिश्चियन कॉलेज के प्राचार्य अमित डेविड व अश्मित सागर के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके अलावा अभी भी शिकायतों का दौर जारी है। 
 
एसडीएम की जानकारी में है
टीएल बैठक सहित कई कामकाज हैं जिसमें बिना रीडर के परेशानी होती है। तरुण कुमरावत कुछ दिन से ही काम कर रहा है। उसे लोकसेवा केंद्र शुरू होने के मद्देनजर रखा गया था। मामला एसडीएम की भी जानकारी में है। नए रीडर भक्तिसिंह चौहान को कल से ज्वाइन करा देंगे। 
- जगन्नाथसिंह सोलंकी, 
नायब तहसीलदार
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »