28 Mar 2024, 22:29:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

जीएस यादव-
इंदौर। शहर में शिक्षा माफिया का जाल फैलता जा रहा है। कॉलेज ऐसे नए कोर्सेस का लालच देकर विद्यार्थियों से मोटी रकम वसूल रहे हैं, जिन विषयों की उन्हें मान्यता ही नहीं मिली है। शहर के समीप पिगडंबर राऊ स्थित लिबरल कॉलेज का भी यही हाल है। लिबरल कॉलेज एलएलबी और एलएलएम में कम फीस का लालच देकर प्रवेश दे रहा है। विद्यार्थी भी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दो साल के कोर्स को एक साल में पूरा करने की लालच में फंस रहे हैं। कॉलेज परिसर से लेकर पूरे शहर में पोस्टर, होर्डिंग्स लगे हैं, जिसमें लिबरल कॉलेज एफिलेटेड टू डीएवीवी इंदौर लिखा है।
 
दो साल के कोर्स को एक साल में पूरा करने का लालच
सबसे बड़ा धोखा देने का काम पोस्टर कर रहा है। पोस्टर्स में लिबरल कॉलेज को विवि से संबद्ध तो बताया है, मगर ये नहीं बताया कि एलएलबी और एलएलएम की मान्यता नहीं है। एडमिशन के लिए कॉलेज का पता अंकित होना चाहिए। इसमें पता सिटी ऑफिस 46, अनूप नगर रामद्वारा सीएचएल हॉस्पिटल के पास लिखा है। दो मोबाइल नंबर हैं, जो निजी एकेडमी संचालकों के हैं।
 
डिग्री ओरियंटल यूनिवर्सिटी की देंगे
पोस्टर्स पर जो नम्बर दिए हैं, उनमें से एक पर सुनील उपाध्याय छात्र के नाम से फोन लगाया तो डॉ. फरहत खान ने बताया लिबरल कॉलेज में एडमिशन ले लें। पूछा कि क्या यह देअविवि से मान्यता प्राप्त है तो जवाब मिला आपको सरकारी डिग्री दो साल में मिलेगी। उसका पैसा भी डबल भरना पड़ेगा। हम 25 हजार रुपए में एक साल में एलएलएम की डिग्री दे देंगे। डिग्री कहां की होगी पूछने पर बताया ओरियंटल यूनिवर्सिटी की डिग्री देंगे।
 
कॉलेज नहीं दे रहा एडमिशन
जिन कोर्स की मान्यता नहीं है, उन्हें नहीं पढ़ाया जाता है। जिन कोर्सेस की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से मान्यता नहीं है, कॉलेज इन कोर्स को लेकर कोई एडमिशन नहीं दे रहा है।
-प्रेम सागर चेयरमेन लिबरल कॉलेज
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »