29 Mar 2024, 12:40:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

शहर की पहली स्मार्ट सड़क दो साल बाद भी अधूरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 3 2017 10:07AM | Updated Date: Jul 3 2017 10:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

केपी सिंह-
इंदौर। सन 2015 में शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चुने जाने के बाद सबसे पहले महूनाका से टोरी कॉर्नर के बीच स्मार्ट सड़क का काम शुरू हुआ था। सड़क चौड़ीकरण के साथ ही ड्रेनेज, पानी और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं जनता को दी जानी थीं,  लेकिन दो साल बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। । निगम बजट सत्र की बहस में जनकार्य प्रभारी शंकर यादव ने 30 जून तक महूनाका से मालगंज चौराहे के बीच यातायात शुरू करने का ऐलान किया था, लेकिन ये दावा हकीकत से कोसों दूर है।
 
इसके अलावा बड़ा गणपति, गणेशगंज से राजमोहल्ला, जिंसी डिपो से बड़ा गणपति सड़क का काम बाकी है। ये स्मार्ट सिटी की तीन मुख्य सड़कें हैं, जिन्हें प्राथमिकता में लिया था, लेकिन काम की रफ्तार धीमी है। बरसात के मौसम में खुदी हुई सड़कें जनता की परेशानी बढ़ाने लगी हैं।

ये है स्थिति
शहर की पहली स्मार्ट सड़क पर महूनाका से मालगंज के बीच काम चल रहा है। न ड्रेनेज लाइन पूरी हुई, न ही स्टॉर्म वाटर लाइन। बिजली के खंभों की शिफ्टिंग अधूरी है। जगह-जगह सड़क खुदी है, मिट्टी, गिट्टी और मलबे का ढेर लगा है। एक ड्रेनेज लाइन के लिए कई मर्तबा सड़क खोदी गई, इससे क्षेत्र की जनता परेशान हो चुकी है।
 
इन सड़कों पर चल रहा काम 
बड़ा गणपति, गणेशगंज होते हुए राजमोहल्ला तक अतिक्रमण हटाकर मास्टर प्लान के हिसाब सड़क 100 फीट चौड़ी करना थी। अभी कुछ हिस्सों में डिवाइडर का काम भी चल रहा है। पीलियाखाल से जिंसी तक, वहीं जंजीरवाला चौराहे से पाटनीपुरा तक कुछ हिस्सों में स्टॉर्म वाटर व सीवरेज लाइन के साथ ही फुटपाथ का काम चल रहा है। आजाद नगर-मूसाखेड़ी के बीच कई स्थानों पर अधूरा काम हादसों को दावत दे रहा है। इनको पूरा करने के बजाय निगम नए मोर्चे खोलने पर ध्यान दे रहा है।

जनता को होगा फायदा
जो भी काम बचे हैं, उन्हें जल्द पूरा करने के आदेश संबंधित ठेकेदार को दिए हैं। लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। बरसात में जरूर थोड़ी दिक्कत होगी, लेकिन इनके बनने से जनता को फायदा होगा।
-शंकर यादव, जनकार्य समिति प्रभारी, नगर निगम

वरिष्ठ अधिकारियों को करा रहे हैं अवगत
स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों का काम चल रहा है। मालगंज में खम्भों की शिफ्टिंग का एक पार्ट पूरा हो चुका है। जंजीरवाला चौराहे से पाटनीपुरा तक स्ट्रॉर्म वाटर लाइन व फुटपाथ का काम चल रहा है। बड़ागणपति से राजमोहल्ला तक भी काम चल रहा है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।
-महेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »